फैस्टिव सीजन पर गिफ्ट्स का आदानप्रदान तो चलता रहता है. कभी चौकलेट तो कभी मिठाई, कभी गैजेट्स तो कभी होम ऐप्लायंसिस लोग गिफ्ट के रूप में देते हैं. लेकिन अब समय बदल रहा है जिस के साथ हमारा और हमारे तौरतरीकों का बदलना भी बेहद जरूरी है. गिफ्ट का अर्थ ही होता है किसी को कुछ ऐसा देना जिस से प्राप्तकर्ता के चेहरे पर मुसकान भी आए और साथ ही गिफ्ट उस के लिए उपयोगी भी साबित हो. ऐसे में क्यों न फैस्टिवल को ग्रीन फैस्टिवल बनाते हुए उपहार में पौधे दिए जाएं जो आप के साथसाथ पर्यावरण के लिए भी लाभकारी हों.
वर्तमान हालात को देखा जाए तो पौधों को गिफ्ट के विकल्प में देखना वक्त की जरूरत है. ‘स्टेट औफ इंडियाज ऐन्वायरन्मैंट’ यानी एसओई के जून, 2019 में जारी किए गए डाटा के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष 12.5त्न लोगों की मृत्यु खराब एअर क्वालिटी यानी वायु प्रदूषण से होती है, साथ ही 5 वर्ष से कम उम्र के औसत 8.5त्न बच्चे वायु प्रदूषण से मौत के मुंह में जाते हैं.
यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि प्रतिवर्ष त्योहारों के सीजन खासकर दीवाली के बाद कितनी तेजी से वायु प्रदूषण होता है और हफ्तों तक धुएं का काला साया देश पर मंडराता है. ऐसे में जरूरी है कि हम सभी अपनीअपनी तरफ से हर वह काशिश करें जो वातावरण के लिए भी उचित हो.
त्योहारों के सीजन में हम अपने जानपहचान वालों को तरहतरह के पौधे गिफ्ट में दे सकते हैं. ये पौधे हमारी जेब पर भी ज्यादा भारी नहीं पड़ते और पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में भी मददगार साबित होते हैं.
गिफ्ट में इन्हें दें
गिफ्ट के तौर पर देने के लिए स्नेक प्लांट एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस पौधे को एअर प्यूरीफायर के नाम से जाना जाता है. यह न केवल बेहद सुंदर है बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से बेहद लाभकारी भी है. इसे बैडरूम में रखना सब से उपयोगी है क्योंकि यह रात में औक्सीजन रिलीज करता है. इस की खास बात यह भी है कि इसे वक्तबेवक्त पानी नहीं देना पड़ता बल्कि मिट्टी सूखने पर ही इसे पानी देना होता है.
ऐसा ही एक और विकल्प है पेपरोमिया. यह अपने सहकर्मियों या दोस्तों को देने के लिए अच्छा है. इसे वे चाहें तो घर या औफिस में भी रख सकते हैं. यह आकर्षक होने के साथसाथ लो मैंटेनैंस भी है. इस पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं पड़ती. यह खूबसूरत भी होता है और जगह भी कम घेरता है. अगर आप के किसी दोस्त को गार्डनिंग का शौक है और वह पौधे पर विशेष ध्यान दे सकता है तो आप उसे अंथुरियम नमक पौधे भी दे सकते हैं जिस के लाल रंग के फूलों की खूबसूरती पूरे वातावरण में जान डाल देती है.
तो चेहरे पर मुसकान आ जाए
एअर प्लांट डैजर्ट रोज, पानीटेल पाम, बिगोनिया, चाइनीज ऐवरग्रीन, मनी प्लांट, ऐलोवेरा और जेड प्लांट जैसे कुछ पौधे हैं जो कम देखभाल में भी अच्छी तरह पनप जाते हैं और घर की खूबसूरती को भी बढ़ाते हैं.
इन के अलावा हम कुछ ऐसे पौधे जो बड़े हो कर छायादार पेड़ बन जाते हैं, को भी लोगोें को गिफ्ट में दे सकते हैं. इन में नीम, जामुन, महुआ, आम, सेमल, अशोक आदि पेड़ खास हैं जिन्हें हम थोड़ा खुली जगह जैसे अपने आंगन, सड़क किनारे लगा सकते हैं.
आप इन पौधों को अच्छी पैकिंग में दे सकते हैं. पैकिंग से तात्पर्य कागज लपेट देने से नहीं है. आप सुंदर फ्लौवर पौट या प्लांट पौट ले सकते हैं. पौट के चारों तरफ चौकलेट््स भी लगा सकते हैं.
कुछ नया करने में झिझक कैसी
फैस्टिवल पर लोगों को चाहे वे रिश्तेदार हों या औफिस के कर्मचारी उन्हें या तो चमचमाते उपहार चाहिए या मिठाई अथवा जेब भरने वाली रकम. मगर पौधे भी गिफ्ट में दिए जा सकते हैं इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता, जबकि पर्यावरण के नारे लगाने सभी को पसंद हैं.
पिछली दीवाली के मौके पर एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को मिठाई के बदले अच्छे से पौट में पौधे गिफ्ट में दिए. बहुत से कर्मचारियों को तो समझ में ही नहीं आया कि ऐसा क्यों किया गया. नतीजा यह निकला कि ज्यादातर कर्मचारियों के गिफ्ट में मिले पौधे उन की अनदेखी की वजह से समय से पहले ही मुरझा गए.
ऐसे में हम सभी की यह कोशिश होनी चाहिए कि हम न केवल खुद नेचर फ्रैंडली गिफ्ट्स दें बल्कि अपने सगेसंबंधियों को भी इसी तरह के गिफ्ट्स देने के लिए प्रेरित करें. आज की गई यह शुरुआत हमारे कल को बेहतर बनाएगी.