किसी को उपहार देने से आप के और उपहार पाने वाले के बीच एक बंधन बनता है. यह देने और लेने वाले के बीच के रिश्ते को मजबूत बनाता है. एक नए रिश्ते की शुरुआत या पुराने को मजबूत बनाने के लिए उपहार अकसर प्यार, आभार और खुशी की अभिव्यक्ति होता है.
अकसर हमें गिफ्ट चुनने में समस्या आती है क्योंकि सामने वाले की पसंद को समझना आसान नहीं होता. ऐसे में आप इन कुछ खास उपहारों के बारे में सोच सकते हैं:
यदि शादी तय हो गई है तो पार्टनर को स्पैशल फील कराने के लिए कैसे उपहार चुनें यह सवाल अकसर पुरुषों के मन में उठता है यानी लड़कियां क्या पसंद करती हैं इस बारे में विचार करना जरूरी है.
आइए, जानते हैं कि आप भावी जीवनसंगिनी/गर्लफ्रैंड/ दूर रह रही बहन आदि को फैस्टिवल्स के मौके पर किस तरह के उपहार दे सकते हैं:
- पर्स
लड़कियों को तरहतरह के पर्स या बैग का भी खूब शौक होता है. ऐसे में उन्हें एक प्यारा सा बैग या पर्स गिफ्ट करना अच्छा विकल्प हो सकता है. आजकल कई तरह के स्टाइलिश बैग्स मार्केट व औनलाइन उपलब्ध हैं. एक ट्रैंडी और फैशनेबल पर्स चुनिए जो सुंदर दिखने के साथसाथ उपयोगी भी हो.
2. रूम डिफ्यूजर
पूरे दिन की थकान के बाद जब कमरे में आते ही भीनीभीनी खुशबू मिलेगी तो किसी की भी थकान दूर हो सकती है. ऐसे में इस एहसास के लिए आप अपनी पार्टनर को डिफ्यूजर गिफ्ट में दे सकते हैं. उस की पसंद की खुशबू वाला ऐसैंशियल औयल और डिफ्यूजर का कौंबिनेशन एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है. यह अरोमा थेरैपी की तरह काम कर के थकान के साथसाथ मूड को भी अच्छा कर सकता है.