घर को सजा कर रखना हर किसी को पसंद आता है, लेकिन फेस्टवल के मौके पर हर कोई घर को खूबसूरत दिखाना चाहता है. घर को सजाने में हर किसा को मजा आता है. हर कोई अपने गेस्ट को घर दिखाने के लिए बेताब रहते हैं. अगर आप भी अपने घर को फेस्टिल लुक देना चाहते हैं तो इन टिप्स को ट्राय करें...
1. पहले से करें तैयारी
घर के परदे झाड़ लें. यदि अधिक मैले हों तो उन्हें धुला कर प्रेस करा लें. किचन के सभी कपबोर्ड अंदरबाहर से चमका कर सभी सामान यथास्थान रख दें. फ्रिज को भी साफ करना न भूलें. किचन के मसालों और दाल वगैरह के सभी डब्बे चमका दें. टाइल्स और सिंक को भी चमकाएं. अगर घर में कुरसियां कम हों तो अपनी पाकेट के हिसाब से दरी, चटाई या कालीन खरीद लें.
2. खुशबू मिट्टी की
मिट्टी या टेराकोटा से बने गमले और अन्य कलाकृतियां आजकल ₹200 से ले कर ₹1000 तक में आसानी से मिल जाती हैं. खूबसूरत रंगों से रंगा, आकार में लंबा लेकिन पतला बांस ले कर उस में लंबी डंडी वाला कृत्रिम फूल रख कर ड्राइंगरूम के कोने में रखें. कमरे का लुक भी बदल जाएगा और इस के लिए अलग से जगह भी नहीं बनानी पड़ेगी.
3. फूलों से गुलजार आशियाना
अनेक फूलों का एक बंच बना कर सैंटर टेबल पर रखने से बेहतर होगा कि अलगअलग रंग के फूलों को 1-1 या 2-2 कर के पारदर्शी बोतलों में पानी भर कर उन में रखें. इन बोतलों को घर की अलगअलग जगहों पर रखें ताकि पूरे घर को फ्रैश लुक मिले.