आई मेकअप को मिनटों में अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आईलाइनर से उम्दा मेकअप प्रोडक्ट और कोई नहीं. इसलिए महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए ब्लैक से ले कर कलरफुल आईलाइनर भी बिंदास लगाती हैं. लेकिन बात जब व्हाइट आईलाइनर यूज करने की आती है तब वे थोड़ा झिझक महसूस करती हैं. उन्हें लगता है कि व्हाइट आईलाइनर उन के लुक को बिगाड़ सकता है.
अगर आप भी कुछ ऐसी ही सोच रखती हैं तो इसे बदल दें, क्योंकि व्हाइट आईलाइनर आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ साथ आईब्रो बोन, लिप्स जैसे फेशियल फीचर को भी हाईलाइट करता है. कैसे, आइए जानते हैं.
1. ब्राइट लुक
अगर आप की आंखें छोटी हैं, तो आई मेकअप की शुरुआत पैंसिल व्हाइट आईलाइनर से करें. आंखों की निचली आईलिड पर व्हाइट आईलाइनर का सिंगल कोट लगाएं. उस के बाद (उस के ऊपर नहीं, उस के पीछे) काजल, ब्लैक या फिर दूसरे किसी कलर का आईलाइनर लगाएं. इस से आप की छोटी आंखें बड़ी नजर आएंगी.
2. विंटेज लुक
अगर आप अपने आई मेकअप को विंटेज लुक देना चाहती हैं, तो लिक्विड व्हाइट आईलाइनर को अपने वैनिटी बौक्स में खास जगह दें. पलकों पर पहले ब्लैक आईलाइनर का डबल कोट लगाएं. सूख जाने पर उस से सटा कर व्हाइट आईलाइनर का डबल कोट लगाएं. ब्लैक ऐंड व्हाइट आईलाइनर का कौंबिनेशन आप को विंटेज लुक देगा.
3. कैट लुक
कैट आई लुक के लिए पलकों पर लिक्विक ब्लैक आईलाइनर का डबल कोट लगाएं. आईलाइनर को आखिरी छोर पर ला कर ऊपर की तरफ ले जाएं. अब निचली आईलिड के सिर्फ कौर्नर पर लिक्विड व्हाइट आईलाइनर लगा कर उसे नीचे की तरफ ले जा कर मोड़ दें.
4. वी लुक
वी लुक के लिए आई कौर्नर (आगे के) पर पैंसिल व्हाइट आईलाइनर से वी का शेप बनाएं. उस के बाद ब्लैक, ब्राउन जैसा चाहे वैसा आईलाइनर लगाएं. व्हाइट आईलाइनर से आई कौर्नर को जितना नुकीला बना सकती हैं बनाएं. इस से आंखें और भी आकर्षक नजर आएंगी.
5. कूल लुक
मिस कूल नजर आना चाहती हैं तो अपने आई मेकअप को भी कूल लुक दें. इस के लिए पहले पलकों पर ब्लैक कलर का लिक्विड आईलाइनर लगाएं. उस के बाद पैंसिल शिमरी व्हाइट आईलाइनर लगा कर हलके से स्मज करें. इस से आई मेकअप को आइसी (बर्फ की तरह) इफैक्ट मिलेगा और आप कूल गर्ल नजर आएंगी.
6. ब्लैक ऐंड व्हाइट लुक
अगर आप ब्लैक ऐंड व्हाइट आउटफिट पहन रही हैं, तो उस के साथ में ब्लैक ऐंड व्हाइट ऐक्सैसरीज कैरी करने के साथसाथ आई मेकअप को भी ब्लैक ऐंड व्हाइट लुक दें. इस के लिए पलकों पर ब्लैक लिक्विड आईलाइनर और निचली आईलिड पर व्हाइट लिक्विड आईलाइनर लगाएं. आप चाहें तो ऊपर व्हाइट नीचे ब्लैक आईलाइनर भी लगा सकती हैं.
7. ड्रामैटिक लुक
पार्टी या फंक्शन में ड्रामा क्वीन का खिताब पाने के लिए सब से पहले पलकों पर ब्लैक या ब्राउन कलर का सिंगल कोट आईलाइनर लगाएं. उस के बाद लिक्विड व्हाइट आईलाइनर लगाएं. फिर ब्लू, ग्रीन या पर्पल शेड का आईलाइनर लगा कर ग्लिटर आईलाइनर लगा लें. लोगों की निगाहें आप के आई मेकअप पर थम सी जाएंगी.
डिफरैंट आई लुक देने के साथ साथ व्हाइट आईलाइनर चेहरे की कुछ कमियों को छिपाने का भी काम करता है. चलिए जानते हैं किस तरह आप व्हाइट आईलाइनर का इस्तेमाल कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.
8. आईलाइनर कम आईशैडो
पैंसिल व्हाइट आईलाइनर का इस्तेमाल आप बतौर व्हाइट आईशैडो भी कर सकती हैं. अगर आप व्हाइट आईलाइनर आईशैडो की तरह लगा कर किसी भी रंग का आईशैडो उस के ऊपर लगाती हैं तो उस का शेड और भी गहरा नजर आता है और आईशैडो लंबे समय तक टिका भी रहता है.
9. प्योर शेड
जब भी ब्लू, ग्रीन, पर्पल जैसा कोई भी कलरफुल आईलाइनर लगाना हो, उस से पहले लिक्विड व्हाइट आईलाइनर लगाएं. फिर उस के ऊपर कलरफुल लिक्विड आईलाइनर लगाएं. व्हाइट बेस होने की वजह से आप को कलरफुल आईलाइनर का प्योर शेड मिलेगा.
10. हाइड डार्क सर्कल्स
अगर आप की आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हैं तो उन्हें छिपाने के लिए पैंसिल व्हाइट आईलाइनर लगा कर उसे हलके से स्मज करते हुए फैला दें. जब आईलाइनर से डार्क सर्कल्स पूरी तरह कवर और सैट हो जाएं, तब मेकअप की शुरुआत करें.
11. हाईलाइट आईब्रोज
अपनी आईब्रोज को हाईलाइट करने के लिए आईब्रो बोन पर पैंसिल व्हाइट आईलाइनर लगाएं. इसे अच्छी तरह स्मज करें. इस से आंखों और आईब्रोज के बीच का गैप बढ़ेगा और आईब्रोज और भी आकर्षक नजर आएंगी.
13. करैक्ट आईब्रोज
अगर आप की आईब्रोज बहुत पतली या शेप में नहीं हैं तो पैंसिल व्हाइट आईलाइनर का इस्तेमाल करते हुए आईब्रोज को करैक्ट शेप दें, फिर उन के अंदर ब्लैक या ब्राउन शेड का आईशैडो लगा कर आईब्रोज को फुलर लुक दें.
14. फुलर लिप्स
अगर आप के लिप्स पतले हैं, तो आप पैंसिल व्हाइट आईलाइनर का इस्तेमाल लिप लाइनर की तरह भी कर सकती हैं. व्हाइट आईलाइनर से पहले अपने लिप्स को परफैक्ट शेप दें. उस के बाद लिपस्टिक लगा लें. इस से आप के लिप्स को फुलर लुक मिलेगा.