गुलाबी ठंड का मौसम शुरू होते ही उत्सवों और पार्टियों का सीजन भी शुरू हो जाता है. ऐसे में कई बार समय की कमी के चलते आप भी मुश्किल में पड़ जाती होंगी कि कैसे जल्दी से खुद को तैयार करें. तो जानिए कुछ ऐसे मेकअप ट्रिक्स जो आप का समय भी बचाएंगे और आप को ट्रैंडी व ब्यूटीफुल लुक भी देंगे.

1. फेस पर फ्लालैस इफैक्ट जगाने के लिए टिंटिड मौइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि इन दिनों स्किन हलकी खिंचीखिंची सी नजर आने लगती है. ऐसे में इस की लेयर स्किन को सौफ्ट टच भी देगी.

2. लाइट लुक को बरकरार रखने के लिए चीक्स पर स्टैनिंग करें. इस के लिए थोड़ा सा जैल चीक्स पर लगाएं और ऊपर की ओर मर्ज करें. वैसे इन दिनों ब्लशर से ज्यादा ब्रोंजर को पसंद किया जा रहा है. ऐसे में फेस पर कंटूरिंग भी कर सकती हैं. चीकबोंस को हाईलाइट करने के लिए हाईलाइटर का इस्तेमाल करें.

3. लाइट मेकअप पसंद करती हैं, तो आंखों पर ब्राउन, बेज आदि शेड्स इस्तेमाल कर सकती हैं. ब्राइट मेकअप के लिए आंखों पर ड्रैस से मैचिंग या कौंप्लिमैटिंग शिमर बेस्ड आईशैडो लगाएं. आईब्रोज के नीचे ड्रैस के मुताबिक गोल्ड, सिल्वर या कौपर कलर से हाईलाइट करें.

4. इन दिनों वाटरलाइन पर काजल आउट औफ ट्रैंड है. ऐसे में जिस शेड से हाईलाइट करें उसी शेड को वाटरलाइन पर लगाएं. ब्लैक लाइनर और मसकारा के मल्टीपल कोट्स से आंखों को सजा सकती हैं.

5. अगर आईज पर न्यूड मेकअप किया है, तो लिप्स को मारसला, रोस्टेड कौफी या फिर औक्सब्लड जैसे कलर से सील करें. रात में आई मेकअप डार्क है, तो चेहरे पर मेकअप का बैलेंस बनाए रखने के लिए लिप्स पर लाइट शेड जैसे बेबी पिंक या लाइट पीच शेड ही लगाएं या फिर लिप ऐंड चीक स्टैन प्रोडक्ट से लिप्स पर स्टैनिंग करें.

6. इन दिनों नेल्स को ग्लिटरी इफैक्ट के साथ डैकोरेट कर सकती हैं. इस के लिए ग्लिटर बेस्ड कोट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. 3डी आर्ट में स्टड्स या स्वरोस्की का इस्तेमाल कर के अपने सिंपल से आउटफिट को भी खूबसूरत बना सकती हैं. इस के अलावा ओंब्रे ट्रैंड को फौलो करते हुए नेल पेंट भी लगा सकती हैं.

7. बालों में कलर करवा कर यदि और भी फैशनेबल नजर आना चाहती हैं, तो अपनी कलरिंग में लेटैस्ट पैटर्न जैसे डिप ऐंड डाई, रेनबो, ओंब्रे आदि को अपना सकती हैं. ये हेयर कलरिंग के लेटैस्ट पैटर्न्स हैं. बिना हेयर कलर के गौर्जियस लुक पाने के लिए कलरफुल हेयर ऐक्सटैंशन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...