बात चाहे फैस्टिवल्स की हो या फिर अपने घर को हमेशा अपटूडेट रखने की, इस के लिए हम समयसमय पर घर के इंटीरियर को चेंज करने के साथसाथ दीवारों पर पेंट भी करवाते रहते हैं ताकि घर हमेशा चमकता व नए जैसा लगे. लेकिन कई बार हम दीवारों पर पेंट करवाते समय सिर्फ पेंट के कलर व डिजाइन पर ही विशेष ध्यान देते हैं और उस की सतह, कमरे के वातावरण इत्यादि चीजों को पूरी तरह से इग्नोर कर देते हैं, जिस की वजह से पेंट या तो पूरी तरह से खराब हो जाता है या फिर उस पर पैचेस आने लगते हैं.
कई बार पेंट करने के दौरान भी कई तरह की मिस्टेक्स कर दी जाती हैं, जिन की वजह से कई बार पेंट दीवारों की शोभा बढ़ाने के बजाय उसे और भद्दा दिखाने का काम करता है. इसलिए जरूरत है पेंट के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की और यह जानना भी कि अगर पेंट करने के दौरान कुछ मिस्टेक्स हो जाएं तो उन्हें कैसे फिक्स किया जाए, आइए जानते हैं:
ब्लिस्टरिंग
अगर आप को दिखे कि दीवार पर पेंट करवाने के बाद उस की सतह से दानेदाने उभर रहे हैं यानी पेंट में बबल्स दिखने लगें तो उसे ब्लिस्टरिंग कहते हैं. यह समस्या अकसर तब आती है, जब दीवार पर पहले से सीलन या मौइस्चर होता है और उस पर ही बिना ध्यान दिए पेंट कर दिया जाता है या फिर पेंट के बिना सूखे ही उस पर दोबारा पेंट का रीकोट कर दिया जाता है, जिस की वजह से यह समस्या उत्पन्न होती है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स