Holi 2023: होली के मौके पर अपनी स्किन से लेकर घर की हालत रंगों के कारण बेहद खराब हो जाती है, जिसके चलते आपकी होली बेकार हो जाती है. लेकिन इस बार हम आपको स्किन, हेयर केयर, हेल्थ, फैशन और होमकेयर से जुड़ी कुछ टिप्स बताएंगे, जिसे अपनाकर अपने होली सेलिब्रेशन में चार चांद लगा सकती हैं. तो अगर आप भी अपनी होली को बिना किसी परेशानी के शानदार बनाना है तो पढ़िए गृहशोभा की Top 7 Holi Tips in Hindi.
1. Holi 2023: होली के रंगों में भी आप दिख सकती हैं फैशनेबल
होली रंगों का त्योहार है. होली के मौके पर अगर आप किसी होली इवेंट में जा रही हैं तो आपके फैब्युलस लुक का होना जरूरी है. अगर आप इस बात से चिंतित हैं कि होली इवेंट में किस तरह से ड्रेसअप करना चाहिए या किस तरह का मेकअप करना चाहिए तो चलिए हम आपकी ये परेशानी भी दूर कर देते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसमें आप फैब्युलस लग सकती हैं.
1. ड्रेसअप
व्हाइट कलर होली पर पहनने वाला एक पुराना फैशन बन चुका है. अब आप व्हाइट के साथ अलग-अलग कलर को पेयर करके अपने पहनावे को और भी वाइब्रेंट और आकर्षक बना सकती हैं. ऐसे ड्रेस चुनें जो आपको होली सेलिब्रेशन के दौरान कंफर्ट का एहसास कराये.
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
2. Holi 2023: इन 7 टिप्स को अपनाएं और लें होली का मजा
होली के दिन आपका भी मन करता होगा रंगो में डूब जाने का और जी खोल कर मस्ती करने का. करें भी क्यों ना आखिर कितने इंतजार के बाद तो ये दिन आता है. तो खुद को जरा भी रोके बिना रंग का पूरा लुत्फ उठाइये पर जरा सानधानी से.