अब दौर नई तरह की पार्टियों का है. हर त्यौहार में सेलीब्रेशन का स्टाइल बदल रहा है. रक्षाबंधन में भी अब सरप्राइज पार्टियों का सिलसिला युवाओं को पंसद आने लगा है. इसकी वजह यह है कि आज के युवाओ को फैस्टिवल में धूमधड़ाका पसंद आता है. जिसमें डांस, म्यूजिक, फोटो और सोशल मीडिया पर अपडेट करने वाला सैलीब्रेशन हो.

सजावट हो खास:

रक्षाबंधन की थीम पार्टी की सजावट खास हो. इसमें सबसे पहले जिस जगह पर सेलीब्रेशन हो रहा हो वहां की सजावट थीम के हिसाब से हो. रक्षाबंधन भाईबहन का त्यौहार होता है. इसकी सजावट उसी तरह से हो. यह बरसात के सीजन में होता है तो जरूरी है कि सजावट में बरसात की झलक भी मिले. आजकल रंगबिरंग छाते बाजार में मिलते है. सजावट वाले छाते अलग से आते है. हरा और पीला रंग का प्रयोग हो. चुनरी प्रिंट के कपडे का प्रयोग भी डेकोरेषन में कर सकते है. बैलून का प्रयोग भी कर सकते है.

रक्षाबंधन के दिन सरप्राइज पार्टी:

इस पार्टी का आयोजन रक्षाबंधन के दिन हो. घर के एक कमरे को सजा ले. इस बात की जानकारी भाई को न हो. चाहे तो भाई के दोस्तों को भी बुला ले. जिनको राखी बांधी जा सकती हो. अपनी दोस्त और उसके भाई को भी बुला ले. जिससे एक साथ एक ही जगह पर कई सारी बहने अपने भाईयों को राखी बांध सके. जिन भाई बहनों के राखी बांधने वाला कोई न हो उनको भी पार्टी में बुला ले. जिससे वह भी अकेलापन अनुभव न करे.

ट्रेडिशनल ड्रेस कोड:

रक्षाबंधन की इस पार्टी में ड्रेस कोड ट्रेडिशनल रखा जाये. जो देखने में अच्छा लगेगा. इसके रंग भी खिले हुये हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...