आज के समय में हर लड़की नेचुरली खूबसूरत दिखना चाहती है. जिसका सबसे बेस्ट तरीका है न्यूड मेकअप. आज के ब्यूटी ट्रेंड की बात करे तो न्यूड मेकअप लुक को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. टीनेजर्स से लेकर ब्राइड तक इस लुक को बखूबी पसंद कर रही हैं.
न्यूड मेकअप लुक में आपका चेहरा बहुत नैचुरल और ग्लोइंग दिखता है. इस लुक की खास बात है दिन हो या रात आप इस न्यूड मेकअप लुक को कभी-भी कैरी कर सकती हैं.
न्यूड मेकअप लुक आपको न सिर्फ नेचुरल ब्यूटीफुल बल्कि यंग लुक भी देता है. अगर आप भी न्यूड मेकअप लुक चाहती हैं, तो आजमाएं ये कुछ खास टिप्स.
सेलिब्रिटी हो या कौलेज गर्ल न्यूड मेकअप लुक हर लड़की की डिमांड बन चुका है. न्यूड मेकअप आपकी स्किन को इवन टोन और एट्रेक्टिव लुक देता है. बस जब भी आप ये मेकअप ट्रिक अपनाएं अपनी स्किन टोन का खास ध्यान में रखें.
1. फेस मेकअप
न्यूड मेकअप के लिए बेस हमेशा लाइट यूज किया जाता है. ध्यान रखे बेस जितना न्यूट्रल रहेगा आप उतनी ही खूबसूरत दिखेंगी. बेस लगाने से पहले चेहरे पर मौइस्चराइजर लगाना न भूले. स्किन को ज्यादा सौफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए आप बेस में फेस सीरम को मिला कर लगा सकती हैं. ज्यादातर लोग नेक कवर करना भूल जाते हैं, इससे उनका मेकअप बहुत भद्दा लगने लगता है, इसलिए फाउंडेशन लगाते वक्त गले पर भी फाउंडेशन लगाएं.
2. न्यूड आई मेकअप
चेहरे की आधी खूबसूरती आंखों में छुपी होती है, अगर आंखे खूबसूरत हों तो चेहरा अपने आप खूबसूरत लगने लगता है. न्यूड मेकअप में सबसे जरूरी है की आंखे नेचुरल रूप से खूबसूरत दिखें. आई मेकअप के लिए हमेशा ऐसे आइशेडो को चुनें जो आपकी स्किन से मिलता हो और एक बेहतरीन न्यूड लुक दे. न्यूड लुक के लिए आप हलका औरेंज, पीच, चौको, ब्राउन शैड के आईशेडो इस्तेमाल कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Special: Makeup करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल
3. लाइनर और मसकारा
आंखो को और आकर्षित बनाने के लिए आप लाइनर और मसकारा का इस्तेमाल करना न भूले. आईशेडो के बाद आंखो पर लाइनर लगाएं. ध्यान रखें लाइनर न ज्यादा मोटा हो न ज्यादा पतला. पलकों को खूबसूरत दिखाने के लिए डार्क कलर का मसकारा लगाएं और उन्हें कर्ल कर लें. इससे आपकी पलकें नेचुरल खूबसूरत दिखेंगी.
4. नेचुरल-न्यूड ब्लश
ब्लशर लगाना हर लड़कियों को पसंद होता है. नेचुरल-न्यूड शैड के लिए आप पिंक, पीच, ब्राउन ब्लश यूज कर सकती हैं. ब्लश यूज करते वक्त अपने होंठों के रंग का जरूर ध्यान दें. ब्लश जब भी लगाएं ऊपर से नीचे की ओर लगाएं. ब्लश लगाते समय ध्यान रखें ब्लश मौइस्चराइजर समान लगा हो.
5. हाईलाइटर का यूज
हाईलाइटर न्यूड लुक को और भी अट्रेक्टिव बना देता है. आपने गालों को नेचुरली हाइलाइट करने के लिए अपने स्किन टोन से मैच हाईलाइटर का इस्तेमाल करें ध्यान रखें हाइलाईटर जरूरत से ज्यादा न लगाएं.
6. न्यूड लिप कलर
न्यूड लुक में सबसे ज्यादा ध्यान लिप कलर पर दिया जाता है. अगर आपने पूरा मेकअप लाइट और न्यूड किया है, लेकिन आपकी लिपस्टिक डार्क शैड की हैं, तो यकीन मानिये आपका मेकअप परफेक्ट नहीं लगेगा. न्यूड लिपशैड के लिए आप पीच शैड, पीच प्लेजर, राइट रेड ब्राउन बेब, बेबी पिंक, बोल्ड औरेंज, प्रीटी पिंक को यूज कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Special: ट्राय करें 5 फेस्टिव Beauty Hacks