अगर रक्षाबंधन में राखी की थाली सजी-संवरी रहती है, तो भाई का मन खुश हो जाता है और उसे अपने स्‍पेशल होने का एहसास भी होता है. आजकल बाजार में रेडी मेड राखी की थाली भी आने लगी है, लेकिन अगर आप अपने प्‍यारे भाई के लिये खुद ही थाली सजाएं तो सोचिए कैसा रहेगा. तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि राखी की थाली को किस तरह से सजाया जाए कि भाई का मन खुश हो जाए.

स्टेप-1: सबसे पहने एक थाली लें, वह थाली प्‍लास्‍टिक की भी हो सकती है और या फिर स्‍टील की भी. अब इस थाली को क्राफ्ट पेपर से ढंक दें, यह पेपर पीला या फिर लाल रंग का हो तो थाली की खूबसूरती निखर कर आएगी.

स्टेप-2: पेपर पर कांच चिपकाकर उसे और आकर्षक बना सकती हैं. या फिर कुंदन, स्टोन्स, जरदोजी, सितारे आदि लगाकर भी अलग तरह का वर्क किया जा सकता है.

स्टेप-3: अब पेपर के बीचो बीच में एक बड़ा सा डिजाइन बनाएं. इसके बाद उसी डिजाइन के बीचो बीच एक मिट्टी का डेकोरेटेड दिया रखें, जिसमें तेल और बाती होना चाहिये.

स्टेप-4: अब थाली में कुछ छोटी-छोटी कटोरियां रख लें. आप चाहें तो इन कटोरियों को अपने मन-पसंद रंगो से रंग सकती हैं. फिर उन्‍हीं कटोरियों में कुमकुम, हल्‍दी, चावल, दही आदि रखें.

स्टेप-5: थाली के बाएं ओर, राखी रखें. थाली के दाहियने ओर अपने भाई की फेवरिट मिठाई रखें. अपनी फेवरिट मिठाई देख आपका भाई और भी खुश हो जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...