वैलेंटाइन डे , जिसे साल का सबसे ज्यादा रोमांटिक डे कहां जाए तो गलत नहीं होगा. क्योंकि इस दिन आप अपने मन में छिपे अपने पार्टनर के प्रति प्यार को खुलकर व बिना झिझक के दर्शा सकते हैं. वैसे तो प्यार के इजहार के लिए कोई खास दिन की जरूरत नहीं होती. लेकिन जब वह दिन है ही तो फिर अपने पार्टनर से खुल कर अपने मन का हाल क्यों न कहां जाए या फिर क्यों न मिलकर इस दिन को सेलिब्रेट किया जाए. लेकिन जितना ये दिन खास है उतना ही आपको भी इस दिन का लेकर खुद को पहले से तैयार करके खुद की ग्रूमिंग पर ध्यान देना चाहिए. ताकि जब आप पार्टनर के सामने जाएं तो वे बस आपको देखता ही रहे. यकीन मानिएं एक बार आप पार्टनर की नजरों में छा गई फिर तो आपका दिन ही बन जाएगा. तो फिर जानते हैं कि इस दिन को लेकर आपकी तैयारी कैसी हो.
1. प्री डेट प्रेपरेशन
अगर आप अपने पार्टनर के सामने यूं ही चली जाएंगी , तो बात नहीं बनेगी. इसलिए जरूरी है प्री डेट प्रेपरेशन . इसमें आपको अपनी स्किन में नई जान डालने के लिए प्रयास करना होगा. ताकि आपकी स्किन फिर से खिल उठे. क्योंकि रोजमर्रा की भागदौड़ व प्रदूषण के कारण स्किन की रौनक चली जाती है, जिसे हमें अपने स्किन केयर रूटीन से ही ठीक करने की जरूरत होती है. ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप अपने फेस की क्लींजिंग करें , जिससे डेड स्किन रिमूव होने के कारण स्किन से सारी गंदगी निकल सके और जिसके कारण आपकी स्किन ग्लो करने के साथ फ्रेश लुक देने लगे. इसके लिए आप मार्केट में आसानी से मिलने वाले फेसियल क्लीन्ज़र को टाई कर सकती हैं. ये सभी स्किन टाइप पर सूट करते हैं . इसके बाद आप स्किन पर डी टेन पैक अप्लाई करें और देखें कि स्किन पर अलग ही चमक देखने तो मिलेगी.
2. बालों की भी स्टाइलिंग जरूरी
रोमांटिक डे हो और आप यूं ही अपने बालों को बांध कर पार्टनर से मिलने चली जाएं या फिर अपना वही पुराना सा हेयर स्टाइल लेकर पहुंच जाएं तो आप इस स्पेशल डे पर भी पार्टनर की नजरों में नीरस ही दिखेंगी. ऐसे में आप अपने बालों को नया स्टाइल दें या फिर हेयर स्टाइल को चेंज करें. आप इस दिन बालों को स्ट्राइटिंग , कर्लिंग या फिर हाइलाइट्स करवाकर भी नया लुक पा सकती हैं. यहां तक कि आप अपने फेसकट के हिसाब से हेयर कट करवाकर अपने पूरे फेस के गेटअप को चेंज करके पार्टनर को चौका सकती हैं. यकीन मानिए आपका नया लुक पार्टनर को खूब पसंद आएगा. क्योंकि जिस तरह हम एक चीज को देखदेख कर ऊब जाते हैं उसी तरह ही पार्टनर को भी आपके लुक में बदलाव देखने की चाहा होगी.
3. फेस व बोडी को रखे क्लीन
यहां क्लीन से मतलब फेस की क्लींजिंग से नहीं है बल्कि फेस व बॉडी के हेयर्स को क्लीन करने से है. क्योंकि मौसम सुहावना है , ऐसे में आपकी होट सी ड्रैस के साथ अगर आपके हाथ या पैरों या फिर फेस पर हेयर्स नजर आए तो पार्टनर का फोकस आप से ज्यादा आपकी इन चीजों पर होगा. इसलिए आईब्रो, फोरहैड , अपरलिप्स के साथ अगर चेहरे पर हेयर्स हैं तो उन्हें या तो ब्लीच से हाईड करें या फिर फेस वैक्स से क्लीन करें. हाथपैरों के बालों को भी क्लीन करना न भूलें. जिसे देखकर आपका पार्टनर आपको छुहे बिना नहीं रह पाएगा और आपका भी खुद को देखकर कॉन्फिडेंस बढ़ेगा.
4. आउटफिट्स भी हो परफेक्ट
स्पेशल डे के लिए आपके आउटफिट्स आपकी पार्टनर की चोइज के हिसाब से होने चाहिए. जैसे अगर आप उन्हें परपोज़ करने जा रही हैं तो आप स्टाइलिश के साथसाथ थोड़े सादगी भरे कपड़े पहनें. और अगर आपका पार्टनर होट है तो फिर हॉट व सैक्सी सी बैकलेस ड्रेस भी टाई कर सकती हैं. कोशिश करें कि आपकी और पार्टनर की ड्रेस में टूनिंग हो , जैसे आप एक जैसा या मिलताजुलता कलर टाई कर सकती हैं. कोशिश करें आप जो भी आउटफिट्स टाई करें वो हटकर व यूनिक हो . तभी आप उन पर अपना इम्प्रैशन जमा पाएंगी और आपका ये दिन खास बन पाएगा.
5. मेकअप से दें फाइनल टचअप
चाहे आप बहुत ही सादगी के साथ रहना पसंद करती हो, लेकिन वैलेंटाइन वाले दिन आप खुद को लाइट मेकअप से सवारे. ताकि आपका फेस नेचुरल लुक देते हुए ग्लोइंग लगे. इसके लिए आप सबसे पहले फेस को टोनर से क्लीन करें. फिर स्किन को मॉइस्चरिजे करने के बाद स्किन पर प्राइमर अप्लाई करें. अगर आप फाउंडेशन नहीं लगाना चाहतीं तो आपको आज मार्केट में ऐसे प्राइमर भी मिल जाएंगे, जो चेहरे के दाग धब्बों को छुपाकर चेहरे की चमक को बढ़ाने का काम करते हैं. या फिर आप इजी अप्लाई के लिए प्राइमर वाले कॉम्पैक्ट पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आखिर में आंखों को सवार कर अपने लिप्स पर अपनी पसंद का शेड लगाकर पार्टनर को करें इम्प्रेस.