‘‘यार आज मेरी बेटी की बर्थडे पार्टी है. तू भी अपने पति और बेटे के साथ जरूर आना. हमारे बच्चे भी आपस में दोस्त बन जाएंगे,’’ मैं ने अपनी बचपन की सहेली नेहा को फोन पर इनवाइट किया तो उस ने सहर्ष स्वीकृति दे दी.

मैं दोगुने उत्साह से अपनी बेटी की वर्षगांठ की तैयारियों में जुट गई. नेहा और मैं स्कूल से ले कर कालेज तक साथ थीं. हम दोनों ही पढ़ाई में अच्छी होने के साथसाथ ब्यूटी और फिटनैस फ्रीक भी थी. खूबसूरत और स्मार्ट दिखना हमारा पैशन था. इस के लिए हम अच्छे कपड़ों की शौपिंग से ले कर कौस्मैटिक्स की खरीदारी और जिम जाने तक का काम मिल कर करते थी. पढ़ाई के बाद नेहा की शादी इंदौर में हो गई और हम एकदूसरी से दूर हो थीं.

पिछले महीने ही नेहा पति के साथ फिर से दिल्ली शिफ्ट हो गई. अभी तक हम दोनों ही आपस में मिली थीं. अब इस पार्टी के जरीए हमारे पति और बच्चे भी आपस में मिल लेंगे, यही सोच कर मैं बहुत खुश थी. मैं ने गहरी नींद सो रहे पति अमित को जगाया और बोली, ‘‘अमित उठो और तैयार हो जाओ. आज मेरी सब से प्यारी सहेली नेहा अपने पति के साथ आ रही है. अब ज्यादा समय नहीं है हमारे पास.’’

‘‘यार संडे है थोड़ा सो लेने दो न,’’ अमित ने मनुहार की.

‘‘नहीं अमित, नेहा के सामने थोड़ा तैयार हो कर आना. तुम्हें नहीं पता इतने साल बाद भी वह बिलकुल पहले जैसी स्मार्ट है.’’

‘‘हमारी श्रीमतीजी भी कोई कम स्मार्ट थोड़े ही है. ये काले व लंबे खूबसूरत बाल और चमकती त्वचा…’’

‘‘मेरी छोड़ो और अपनी देखो. थोड़ी दाढ़ी बना लो और अच्छे से तैयार हो जाओ,’’ मैं ने फरमान सुनाया.

‘‘मुझे तैयार होने में देर ही कितनी लगती है? सूट पहन लूंगा, कंघी कर लूंगा और बस रैडी.’’

जब आए लुक में अंतर

मैं ने अमित के आधे सफेद और आधे काले यानी खिचड़ी बालों की तरफ और फिर तोंद की तरफ देखा. फिर गहरी सांस लेते हुए सोचा कि इन को तो अपने लिए कुछ सोचने का समय ही नहीं मिलता.

शाम में जब मैं ने अपने कलर किए हुए काले बालों को अच्छे से संवारा तो अमित पीछे आ कर खड़े हो गए. खिचड़ी बालों की वजह से उन की उम्र मुझ से काफी ज्यादा लग रही थी. उस पर बढ़ी हुई तोंद और चेहरे की सांवली होती रंगत ने पहले के मुकाबले उन के लुक में काफी बदलाव ला दिया था. मैं सोचने लगी कि अब इन के लिए मैं ही क्या करूं?

मुझे सोच में डूबा देख ये खुद ही बोल पड़े, ‘‘अरे यार मेरी खूबसूरती की चिंता मत करो. खूबसूरत दिखना औरतों का काम होता है. आदमी तो जितना रफटफ दिखे उतना ही अच्छा है.’’

अमित की इस बात पर मैं हंस पड़ी. बाद में जब नेहा अपने पति मिहिर के साथ आई तो मैं उन्हें देख कर दंग रह गई. नेहा की शादी के समय मैं ने मिहिर को जैसा देखा था आज वह उस से भी कहीं अधिक स्मार्ट नजर आ रहा था.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: कैसें संभाले Intimate रिलेशनशिप को

करीने से संवारे गए सिल्की काले बाल, हलकी सी स्टाइलिश मूंछें, क्लीन सेव, सुडौल बैलेंस्ड बौडी, चमकती हुई दागधब्बे रहित क्लीन स्किन में मिहिर काफी यंग नजर आ रहा था. उस ने ब्लू जींस के साथ हलके ब्राउन कलर की टीशर्ट और जैकेट पहनी हुई थी. उसे देख कर ऐसा लग रहा था जैसे किसी फिल्म का हीरो सामने खड़ा हो. उधर मैं ने अपने पति यानी अमित पर नजर डाली तो वह सूट और टाई के बावजूद ढीलेढाले से नजर आ रहे थे. सफेद दाढ़ी, आधे काले और आधे सफेद बाल और त्वचा पर जगहजगह धब्बों और फुंसियों की वजह से उन का व्यक्तित्व मंदा लग रहा था, जबकि 12 साल पहले दोनों एक से स्मार्ट दिखते थे.

मैं ने मिहिर की तारीफ की, ‘‘क्या बात है मिहिर बहुत हैंडसम लग रहे हो. तुम ने खुद को बहुत मैंटेन कर रखा है.’’

‘‘हों भी क्यों न मेरे हस्बैंड जो हैं…’’ नेहा ने गर्व से कहा.

मिहिर ने हाथ जोड़ कर नेहा की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘वाकई मेरी खूबसूरती और इस खिलीखिली त्वचा का राज मेरी बेगम साहिबा

ही हैं.’’

नहीं चलेगा बहाना

यह सुनते ही हम सब हंस पड़े. मगर मैं कहीं न कहीं अपनी गलती महसूस कर रही थी. मौका मिलने पर जब मैं ने नेहा से इस बारे में बात की तो उस ने बताया कि वह पति की पूरी केयर करती है. हर दूसरे संडे अपने मिहिर के बालों की कलरिंग और ट्रिमिंग खुद करती है या फिर जिद कर के सैलून भेजती है. स्किन पर फेस पैक लगाने और पैडीक्योरमैनीक्योर के रूटीन को भी कंटीन्यू रखती है. मिहिर खुद भी शेविंग, क्लीनिंग या शौपिंग करनेकराने में कोई बहाना नहीं बनाता. रोज जिम जाता है और अच्छी स्किन के लिए हैल्दी डाइट भी लेता है.

जरूरी है कि हम अपने साथसाथ अपने जीवनसाथी की केयर भी करें. मान लीजिए आप बहुत खूबसूरत और कम उम्र की बन कर किसी फैमिली फंक्शन में पति के साथ जाती हैं, मगर आप के पति के बाल सफेद हो गए हैं या वे गंजे हैं, उन्होंने मैचिंग टाई और शूज नहीं पहने हैं या शेविंग नहीं की है तो ऐसे में आप का यह सोचना कि आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं बिलकुल बेमानी है क्योंकि जो आप का पेयर है वही आप के साथ कंट्रास्ट नहीं करेगा तो भला आप कैसे अच्छी लग सकती हैं?

बाहरी सुंदरता ही काफी नहीं

इस संदर्भ में सैलिब्रिटीज मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटी ऐक्सपर्ट पूनम चुघ कहती हैं कि यह बात केवल बाहरी सुंदरता की नहीं है बल्कि बौडिंग की खूबसूरती की भी है यानी हम 2 लोग जब एकदूसरे को रिस्पैक्ट देते हैं और एकदूसरे की केयर करते हैं तभी हमारा रिश्ता भी खूबसूरत बनता है और हम एकदूसरे के साथ खूबसूरत भी दिखते हैं. आजकल लोगों के रिलेशन इसलिए ज्यादा खराब हो रहे हैं क्योंकि हम सिर्फ खुद के बारे में सोचते हैं.

यदि आप चाहती हैं कि आप महकती रहें तो एक अच्छा डियो, शैंपू, बौडी लोशन, शावर जैल आदि यूज करती रहें. इसी तरह यदि आप चाहती हैं कि आप के साथ चलने वाला आप का जीवनसाथी भी आप के जैसा ही स्मार्ट नजर आए और महके, तो ऐसा करने की जिम्मेदारी कहीं न कहीं आप की भी है. आप अगर अपनेआप को अपग्रेड करना शुरू करें, तो पति को भी साथ ले कर चले. उन्हें भी अपने जैसा बनाएं.

याद रखें आप खुद को तो बहुत मौडर्न बना लेंगी, मगर यदि आप के हस्बैंड जैसेतैसे पुराने जमाने के बन कर घूम रहे हैं तब आप का स्टैंडर्ड हाई नहीं लगेगा. स्टैंडर्ड हाई तभी लगेगा जब वे भी अपने अंदर चेंज लाएंगे. यदि वे खुद से चेंज नहीं ला रहे हैं तो आप ऐसा करने में उन की मदद कीजिए.

इस के लिए कुछ तरीके आजमाएं. आप को कोई चीज अपने जीवनसाथी से शुरू करानी है तो वह चीज उसे गिफ्ट कर दें. जरूरी नहीं कि बर्थडे, ऐनिवर्सरी, वैलेंटाइन डे आदि ओकेजन ही हों. गिफ्ट आप कभी भी दे सकती हैं. उदाहरण के लिए उन्हें जींस, जैकेट, टीशर्ट, जैकेट वगैरह गिफ्ट कर दें. जींस पहन कर वे अपनी उम्र से कम नजर आएंगे और स्मार्ट दिखेंगे. यदि आप के पति के बाल कम हैं या वे गंजे हैं तो उन्हें कैप गिफ्ट कर दीजिए. वे कैप पहन कर कंफर्टेबल महसूस करेंगे और आप को भी उन के साथ चलना अच्छा लगेगा.

अगर आप चाहती हैं कि बाहर रहने पर भी उन्हें सनटैन न हो तो पुरुषों वाला सनस्क्रीन सामने रख दें और लगाने की आदत डलवाएं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: खामोश रह कर भी होता “इजहार ए प्यार”

मजबूत होगी बौंडिंग

अगर ड्रैसिंगटेबल पर 10 चीजें आप की पड़ी हुई हैं तो 4 उन की भी रखी जा सकती हैं. वहां पर चीजें रहेंगी तभी वे उन का यूज करेंगे. इस से आप की बौडिंग भी मजबूत होगी. अपनी बात मनवाने के लिए बहस की जरूरत नहीं होती. आप अपने हस्बैंड की केयर करें और माहौल ऐसा बना दें कि वे खुद आप की बात माने और आप के अनुसार चलें. उन की पसंद का खयाल रखें. कुछ काम उन की पसंद के करें और उन्हें कंफर्टेबल फील कराएं.

यदि आप को लगता है कि उन की शेविंग किट गंदा हो रही है तो ऐसे में आप उसे नीट और क्लीन कर के सरप्राइज दें या जो चीजें उस में मिसिंग हैं उन्हें ऐड कर दें. तब वे जब उसे खोलेंगे तो उन का मूड खुदबखुद अच्छा हो जाएगा और वे आप से अच्छा व्यवहार करेंगे.

नियमित व्यायाम को प्रेरित करें

अकसर ऐसा होता है कि आप को घरपरिवार के बच्चे दीदी पुकारते हैं जबकि उन को अंकल कहते हैं. ऐसे में पुरुष शो नहीं करते कि उन्हें बुरा लग रहा है. मगर अंदर ही अंदर वे हर्ट जरूर होते हैं. इसी तरह यदि आप उन्हें बारबार तोंद निकलने की बात पर ताने देती हैं

तो उन्हें अच्छा नहीं लगेगा. इस के बजाय आप उन्हें जिम जाने और ऐक्सरसाइज करने को प्रेरित करें. किसी और बहाने से जिम की जरूरत समझएं.

महिलाओं की आदत होती है कि वे अपनी त्वचा पर रात में सोते समय क्रीम या लोशन लगाती है, अपने तलवों के तलवों की मालिश करती हैं. जब आप ये सब कर रही हों तो उन्हें भी ऐसा ही करने को कहें. इस से उन की पूरी बौडी नरिश हो जाएगी. आप सुबह अपने बालों में तेल लगा रही हैं तो उन से कहिए कि लाइए आप के सिर में भी तेल लगा दूं.

कुछ इस तरह पेश आएं

अगर वाशरूम में आप ने बाथरूम में एक शैंपू और कंडीशनर रखा हुआ है, मगर आप देख रही हैं कि पति महोदय कंडीशनर नहीं करते हैं तो आप एक काम करें. आप शैंपू की बोतल के अंदर ही कंडीशनर भी डाल दें और फिर मिक्स कर दीजिए. अब शैंपू की बौतल टू इन वन काम करेगी.

गरमी के मौसम में अकसर पुरुषों के अंडरआर्म्स से बहुत स्मैल आती है. ऐसे में आप उन्हें गलत तरीके से कुछ मत कहें बल्कि जब भी पास जाएं तो डियो उठा कर लगा दीजिए. यह मत कहिए कि स्मैल आ रही है. पति खुद समझ जाएंगे कि बौडी और्डर अच्छा नहीं लगता है. तब खुद ही वे फिर इस बात का खयाल रखेंगे और कहीं भी बाहर जाते वक्त इस मामले में सचेत रहेंगे.

आप घर में शावर जैल, साबुन, आफ्टर शेव ऐसे रखें जो खुशबूदार हों. नेल्स कट करने के बाद कौटन के ऊपर औयल लगा कर मालिश कर दें. इस से ड्राइनैस नहीं रहेगी और उम्र के साथसाथ नेल्स मोटे और ड्राई नहीं होंगे. नहाने के बाद भी उन्हें नाखून समेत पैरों में तेल लगाने को कहें.

याद रखें आप खुद को तो बहुत मौडर्न बना लेंगी, मगर यदि आप के पति जैसेतैसे पुराने जमाने के बन कर घूम रहे हैं तब आप का स्टैंडर्ड हाई नहीं लगेगा. स्टैंडर्ड हाई तभी लगेगा जब वे भी अपने अंदर चेंज लाएंगे.

यदि आप उन्हें बारबार तोंद निकलने की बात पर ताने देती हैं तो उन्हें अच्छा नहीं लगेगा. इस के बजाय आप उन्हें जिम जाने और ऐक्सरसाइज करने को प्रेरित करें. किसी और बहाने से जिम की जरूरत समझएं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: शादी का बंधन प्यार का बंधन

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...