Kiss Day 2024: प्यार का महीना फरवरी का हर किसी को इंतजार रहता है. इस महीने में वैलेंटाइन वीक धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. इस हफ्ते हर दिन को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. यह हफ्ता प्रेमी जोड़ों के लिए काफी खास होता है. वैलेंटाइन वीक में हर साल 13 फरवरी को ‘किस डे’ मनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं, आखिर 13 फरवरी को ही किस डे क्यों मनाया जाता है?

किस डे का इतिहास

ऐसा माना जाता है कि 6वीं शताब्दी में फ्रांस में जब कपल्स एकदूसरे के साथ डांस करते हुए अपने प्यार का इजहार करते थे और उन दोनों की निगाहों में इश्क की नई कहानी जन्म लेने लगती थी, तब डांस खत्म होने के बाद वे एक दूसरे को किस करते थे. इस के अलावा यह भी कहा यह भी जाता है कि रूस में शादी के दौरान वचन लेते समय दूल्हा और दुलहन में एक दूसरे को किस करने का रिवाज था. इसी तरह से किस के जरिए अपनी भावनाओं को जाहिर करने का यह सिलसिला धीरे धीरे पूरी दुनिया में शुरू हो गया.

ऐसा कहते हैं कि किस करने से आप सामने वाले को अपनी भावनाएं उस के प्रति जताते हैं. अगर ‘किस डे’ की बात की जाए तो इस दिन प्रेमी जोड़ों का किस करने से प्यार का रिश्ता और ज्यादा मजबूत हो जाता है. उन का एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ता है. वे एक दूसरे के करीब आ जाते हैं और अपने रिश्ते में एक दूसरे के लिए सम्मान बढ़ा देते हैं.

किस डे का महत्व

अगर किसी कपल में कोई अनबन हो गई है या नोकझोंक चल रही है तो सरप्राइज किस उन की जिंदगी को मिठास से भर देती है. किस की गीली छुअन जिंदगी की परेशानियों को कम कर सकती हैं. यह हमारी उदासी, गुस्से और परेशानी को गायब कर देने के लिए काफी है.

किस डे विशेज (Kiss Day Wishes)

हम करते हैं कितना मिस
आपको, आप भी हमे थोड़ा
मिस करो.. क्या हम ही किस
करेंगे सदा.. आप भी हमें
किस किया करो.

हैप्पी किस डे 2024

जब आती है याद तुम्हारी,  तो करके आंखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैं मुलाकात तो रोज़ हो नहीं पाती हम अपने ख्यालों में ही किस कर लेते हैं.

हैप्पी किस डे

मौसम है प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो
हो मोहब्बत अगर तो बाहों में भर लो
चलो मेरे साथ सपनो की दुनिया में घूम लो
रोज़ हम याद करते हैं आज आप किस तो कर लो.

Happy Kiss Day 2024

हौले से फिर वो नजरों से नजरे मिलाती है
किस कर मेरे लबों को फिर सीने से लग जाती है.
Happy Kiss Day 2024

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...