‘आई लव यू’ कहनासुनना एक खूबसूरत एहसास है, जो 2 व्यक्तियों के मन में बसे प्रेम के भावों को अभिव्यक्त करने का सब से सरल माध्यम है. प्यार में बारबार इन 3 जादुई शब्दों को दोहराना प्रेमियों को एकदूसरे के करीब लाता है और साथ ही भावनात्मक सुरक्षा भी देता है. ‘आई लव यू’ सुनना हर स्त्री को प्रिय होता है. मगर अफसोस कि पुरुष जब तक प्रेमी रहता है, अपनी प्रेमिका को प्रसन्न करने के लिए दिनरात आई लव यू रटता रहता है, किंतु जैसे ही पति बन जाता है, इन शब्दों को बोलने में कंजूस हो जाता है.

विवाह के बाद नया पति बना पुरुष अपनी नईनवेली दुलहन के समक्ष कई बार भले ‘आई लव यू’ कह दे, किंतु जैसेजैसे समय बीतता जाता है उस की तरफ से इन शब्दों का प्रयोग कम होता जाता है. अंतरंग क्षणों में ये शब्द दोहरा भी दे, किंतु सत्य यही है कि दैनिक क्रियाकलापों के मध्य नियमित ये शब्द उच्चारित करना पतियों के स्वभाव में नहीं होता. पति अकसर भावनाओं को शब्दों में अभिव्यक्त करने में बड़े कंजूस होते हैं. पुरुष प्रवृत्ति होती ही ऐसी है. किंतु मन का अर्थ यह कतई नहीं है कि वे आप से प्रेम नहीं करते. बस होता यह है कि प्रेमी से पति बनते ही ये सब कहने व समझने की जिम्मेदारी पत्नी के कंधों पर आ जाती है. आप से अपेक्षा होती है कि आप उन की हर बात बिना कहे ही समझ लें. प्रेम की मौन भाषा भी.

हम यह नहीं कह रहे कि शब्दों का कोई मोल नहीं होता तथा विवाह के बाद एकदूसरे से ‘आई लव यू’ कहनासुनना अच्छा नहीं लगता, पर जान लें कि मौन संकेतों की भी एक बहुत प्रखर भाषा होती है, जिसे पढ़ना तथा समझना पत्नियों के लिए बेहद जरूरी हो जाता है. यदि आप के पति आप से सच्चा प्रेम करते हैं तो वह उन के व्यवहार व क्रियाकलापों से साफ झलक जाता है. हां, पत्नी को अपने पति की बौडी लैंग्वेज यानी देह की भाषा को पढ़नासमझना आना चाहिए. जैसे आप नवजात शिशु की शब्दहीन अभिव्यक्ति उस के दैहिक क्रियाकलापों द्वारा समझ जाती हैं, ठीक वैसे ही पति की देह भाषा में छिपे आंतरिक भावों, विचारों को भी समझने की जरूरत होती है.

समझें पति के मौन भाषा संकेत

अलिखित व्यवस्था है कि घर का कामकाज लड़कियां ही करेंगी. पत्नियों पर ही घर के सभी कार्यों का बोझ होता है, भले ही वे नौकरीपेशा क्यों न हों. ऐसी मानसिकता में पलाबढ़ा पति यदि दफ्तर से लौट कर अपनी पत्नी के घरेलू कार्यों में हाथ बंटाता है मसलन पत्नी किचन में खाना बना रही है और पति सलाद काट दे, टेबल लगा दे और फिर किचन समेटने में भी पत्नी की मदद करने पहुंच जाए तो समझ जाएं कि वह ‘आई लव यू’ कह रहा है. पुरुषों का अहं बहुत बड़ा होता है. अपनी कमजोरियों, निजी समस्याओं, दफ्तर की परेशानियों आदि को आमतौर पर वे अपनी पत्नी के साथ बांटना पसंद नहीं करते. यदि आप का पति आप से अपनी परेशानियां बताए और उन का हल ढूंढ़ने में सहायता मांगे तो स्वयं को सम्मानित महसूस करें. यह संकेत है कि आप का पति आप से प्रेम ही नहीं करता, अपितु आप पर विश्वास व आस्था भी रखता है. अत: अगली बार जब भी पति आप से कोई सलाह मांगे तो यह गिला मत दोहराना कि पति आप को कभी ‘आई लव यू’ नहीं कहता.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: शादी का बंधन प्यार का बंधन

पति अब जमीनजायदाद पत्नी के नाम से खरीदने लगे हैं. यह भले कानूनी व आर्थिक बचत के चलते हो, पर जरा सोचें कि लाखों रुपयों की संपत्ति क्या कोई बिना भरोसे यों ही किसी के नाम कर सकता है? जमीनजायदाद के तमाम कागज बेशक पति अपने कब्जे में रखें, किंतु आप के हस्ताक्षरों के बिना उसे न तो बेचा जा सकता है और न ही हस्तांतरित किया जा सकता है. इसलिए पत्नियां इसे एक साफ संकेत समझें कि पूरी दुनिया में आप का पति सब से अधिक भरोसा आप पर ही करता है. उसे आप के समर्पण व प्रेम पर पूरा यकीन है कि कल को आप जमीनजायदाद से ले कर भाग जाने वाली नहीं हैं. तो अब, जब भी आप का पति आप के नाम से कोई गाड़ी, मकान, दुकान, फैक्टरी या फ्लैट खरीदे तो समझ लें कि आप को ‘आई लव यू’ कहा गया है.

आप को शौपिंग आदि कराना माना कि एक पति के कर्तव्यों में शामिल है, किंतु भरे बाजार में यदि आप का पति आप के शौपिंग बैगों को स्वयं उठा कर चले तथा आप मात्र अपना पर्स थामे इतराती हुई इस दुकान से उस दुकान में घूमती रहें तो यह एक बड़ा संकेत है कि आप का पति आप से बहुत प्रेम करता है. सब से महत्त्वपूर्ण बात यह कि आप की अनापशनाप शौपिंग पर भी पति कोई ऐतराज न करे, तो इस से बड़ा सुबूत और क्या हो सकता है कि वह आप से ‘आई लव यू’ कह रहा है. पत्नियों के पास हमेशा शिकायतों के पुलिंदे रहते हैं, जिन्हें अकसर थकेमांदे घर लौटे पति के कानों में उड़ेलना शुरू कर देती हैं और आप का पति धैर्य से आप की नौनस्टौप बड़बड़ सुनता जाए तो यह आप के प्रति उन के प्रेम की इंतहा है.

जब पति आप को देख कर मुसकराए

माना कि मुसकराना बेहद सामान्य क्रिया है, पर यह बहुत कुछ कह जाती है. एक साधारण मुसकान आप के दिल की धड़कनों को तेज करने के लिए काफी है. याद करें जब आप पहली बार अपने पति से मिली थीं तो आप की तरफ स्नेह व प्रेम भरी दृष्टि से देखते हुए उन के चेहरे की मुसकराहट ने आप के दिल पर कैसी बिजलियां गिराई थीं. उस स्मृति को हमेशा ताजा रखें. जब भी आप का पति आप को देख कर मुसकराए, तो समझ लें कि उस ने आज तक जितने भी प्रेम में भीगे शब्द आप से कहें हैं. उन्होंने सभी की पति की यह मुसकराहट दोहरा रही है. जब भी पति आप के लिए कुछ ले कर आए, चाहे वह आप के काम का हो या न हो, पसंद आए या न आए, अपनी उसे नकारने की बात को मन से निकाल दें. पति का दिया तोहफा उस का अतिश्य प्रेम समझ कर कबूल करें. पति द्वारा आप की तारीफ करना, प्रेम भरी नजरों से देखना, तोहफा देना ये सबकुछ यही सिद्ध करता है कि पति आप से बहुत प्रेम करता है.

अब देर किस बात की. पति की आंखों में झांक कर देखें आप को ‘आई लव यू’ साफ लिखा नजर आएगा.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: प्यार जताना भी है जरूरी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...