लेखिका- दीप्ति गुप्ता

बालों को लंबा करना हो , इनका स्टाइल बदलना हो,  या फिर हल्के बालों का घना दिखाना हो, हेयर एक्सटेंशन एक बढ़िया विकल्प है. हेयर एक्सटेंशन एक ऐसी एसेसरी है, जिसे अपनाने से आपका लुक बिना किसी विग या बिना किसी नुकसान के खूबसूरत बनाया जा सकता है. बालों को बिना किसी हार्म के अच्छा लुके देना चाहते हैं तो हेयर एक्यटेंशन कमाल का तरीका है. लेकिन इसे अपनाने के बाद आपका काम यहीं खत्म नहीं होता, बल्कि इसे मेंटेन करने की  जिम्मेदारी भी आपकी है. अपने एक्सटेंशन को अच्छी स्थिति में रखने का तरीका है कि आप इनका ख्याल वैसे ही रखें, जैसे अपने बालों का रखते हैं. आप उन्हीं प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जिनका इस्तेमाल आप अपने कुदरती बालों पर करते हैं. इन पर बहुत हार्ड केमिकल का यूज करने से बचना चाहिए. हेयर एक्सटेंशन काफी सुंदर दिखता है लेकिन इसकी खूबसूरती बरकरार रखना इस बात पर निर्भर करता है कि आप घर पर इनकी देखभाल कैसे करते हैं. आपका एक्सटेंशन लंबे समय तक चले, इसके लिए आपको यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा.

1. एक्सटेंशन को ठीक से धोएं-

एक्सरटेंशन को धोते समय ऑयल को खत्म करने के लिए अपने शैंपू को जड़ो पर लगाएं. जड़ों के पास कंडीशनर का उपयोग करने से एक्सटेंशन आपके बालों के नीचे खिसक सकते हैं, इससे ये ज्यादा समय तक नहीं चल पाएंगे. इसके अलावा  बालों को धोने के लिए बहुत गर्म पानी के बजाय गुनगुने पानी का उपयोग करें. क्येंाकि बहुत ज्यादा गर्म पानी स्कैल्प से तेल को खत्म कर देगा.

2. गीले एक्सटेंशन के साथ कभी ना सोएं-

अगर आप सोने जा रहे हैं, तो गीले एक्सटेंशन के साथ सोने की गलती ना करें. बेहतर है कि सोने जाने से पहले बालों को सुखा लें. जब बात एक्सटेंशन की केयर करने की हो, तो अच्छा नियम यह  है कि कभी गीले बालों के साथ ना सोएं. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके बाल गीले होने पर सबसे कमजोर होते हैं और सोते वक्त बाल उलझ सकते हैं . ज ब आप उलझे हुए बालों को ब्रश  करेंगे , तो स्कैल्प पर जोर पड़ेगा , जो आपके एक्सटेंशन को ढीला कर देगा.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: मुंहासों के लिए वरदान है Aloe vera, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल

3. सावधानी से बालों को ब्रश करें-

एक्सटेंशन को सावधानी के साथ ब्रश करना चाहिए. इसके लिए अच्छी क्ैवालिटी वाला ब्रश या कंघी यूज करें. अपने बालों को सिरे से ऊपर तक , नीचे से श्ुारू करके और ऊपर की ओर बढा़ते हुए ब्रश करना चहिए. यह प्रक्रिया आपको बालों एक्सटेंशन  और स्कैल्प पर कम दबाव डालेगी. जिससे ये लेंब समय तक अच्छी स्थिति में रहेंगे.

4. बहुत अधिक हीट का प्रयोग न करें-

जब आप अपने बालों के एक्सटेंशन पर बहुत अधिक गर्मी का उपयोग करेंगे, तो ऑरीजनल बालों की तरह यह भी डैमेज हो जाएंगे. चूंकि एक्सटेंशन मानव के बालों से ही निर्मित हैं, इसलिए ये खराब हो सकते हैं. एक बार एक्सटेंशन डैमेज हो जाने के बाद आपके पास इसे बदलने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा. फिर आप चाहें कितने भी कंडीशनिंग ट्रीटमेंट क्यों न ले लें.

5. कंडीशनिंग ट्रीटमेंट लें-

चूंकि आपके एक्सटेंशन वाले बाल पूरी तरह से जड़ से जुड़े हुए हैं, इसलिए इन्हें नेचुरल ऑयल नहीं मिलेगा. ऐसे में इन्हें नमी युक्त और चमकदर बनाए रखने के लिए आपको वीकली कंडीशनिंग ट्रीटमेंट बुक कराना पड़ सकता है.

एक्सटेंशन को लंबे वक्त तक बनाए रखने के लिए यहां बताए गए टिप्स जरूर फॉलो करें .  इससे आपका एक्सटेंशन लंबे समय तक टिका रहेगा .

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: बनें खुद की ब्यूटी एक्सपर्ट

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...