Valentines’s Day 2024: आजकल के नौजवानों को प्यार बहुत जोर से आता है. रोज डे, प्रोपोज़ डे, किस डे, हग डे से होता हुआ आधुनिक लव कुछ ही दिनों में ओयो रूम तक जा पहुंचता है. हालांकि कार्बाइड डालकर पकाया हुआ यह लव अमूमन 11 महीने से अधिक नहीं टिकता है. कई बार तो ग्यारह दिन में ही 'माई बॉडी, माई चॉइस' कहते हुए "टाटा,बाय-बाय और फिर सब कुछ खत्म" हो जाता है. अगले ही दिन से नए 'लव' की तलाश भी शुरू हो जाती है.

'लव' तो नहीं लेकिन 'प्यार' मनु-सतरूपा के समय से लोगों को होते आया है. हमारे जमाने मे भी लोगों को होता ही था. कामदेव के बाण से सभी लोग कभी न कभी बिंधे ही है. लेकिन तब प्यार का फल बड़े हौले -हौले पकाया करते थे लोग. तब के प्रेमी बड़े स्लो होते थे. समझो कि आज सूरज और चंदा में नजरें टकराई. दिलों में कुछ सिहरन, गुदगुदी सी हुई. मन को कुछ अच्छा सा लगा , मौसम कुछ बसंती सा हुआ. प्यार की कोमल कोंपलें उगी, रेगिस्तानी धरती पर मानो बारिश की बूंद सी गिरी.

अब एक आध महीना सूरज आसमान वाले 'चंदा' में अपनी 'चंदा' की सूरत बनाता बिगाड़ता रहेगा. एक दो महीने बाद जब चंदा का सचमुच का नाम और पता मालूम हो जाएगा तो दो चार दिन उस गली में ऐसे ही घुर- फिर करेगा. कभी सायकिल का चेन उसके घर के सामने उतारेगा और इस उम्मीद से चढ़ाएगा कि उस के चेन चढ़ाते -चढ़ाते, चंदा छत पर आ आएगी, उसे दिख जाएगी. उसके ख्वाबों को हकीकत में बदल जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...