आज हम आपको अचारी पनीर की रेसिपी के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपनी फैमिली और फ्रेंडस को किसी होम पार्टी या किसी फेस्टिवल में परोस सकते हैं. ये हेल्दी के साथ-साथ टेस्टी डिश है.
हमें चाहिए
पनीर - 250 ग्राम
टमाटर - 3 (150 ग्राम)
हरी मिर्च - 2
अदरक - 1 इंच टुकड़ा
तेल - 2-3 टेबल स्पून
हरा धनियां - 2-3 टेबल स्पून
ये भी पढ़ें- फैमिली को खिलाएं टेस्टी शाही भिंडी
मेथी दाना - ¼ छोटी चम्मच
सरसों के दाने - ½ छोटी चम्मच
जीरा - ½ छोटी चम्मच
सौंफ - 1 छोटी चम्मच
धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच
हींग - 1 पिंच
हल्दी पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
गरम मसाला - ¼ छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
क्रीम - ½ कप
नमक - 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
बनाने का तरीका
टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को धोकर, बड़ा बड़ा काट लीजिए, मिक्सर जार में डालिये और पीस कर बारीक पेस्ट बना लीजिये.
ये भी पढ़ें- Janmashtami Special: घर पर बनाएं टेस्टी पंजीरी लड्डू
पैन गरम करके इसमें मेथी दाना, सरसों के दाने और जीरा डालकर हल्का सा भून लीजिए. मसालों के ठंडा होने पर मिक्सी जार में डालिये सौंफ पाउडर या साबुत सोंफ और धनियां पाउडर या साबुत धनियां डाल कर सभी को हल्का दरदरा पीस लीजिए.
पैन गरम कीजिये, तेल डालिये, तेल गरम होने पर हींग, हल्दी पाउडर और पिसे हुए दरदरे मसाले डालकर हल्का सा भून लीजिये. टमाटर, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट डालिये, लाल मिर्च पाउडर भी डाल दीजिये और मसाले को तब तक भूनिये जब तक मसाले पर से तेल अलग होते न दिखाई देने लगे.
जब तक मसाला भूनता है तब तक पनीर को 1-1 इंच के टुकडो़ं में काट कर तैयार कर लीजिए. मसाले से तेल अलग होने पर, क्रीम डाल कर, चलाते हुये 2-3 मिनट भून लीजिए.