अगर आप समर में अपने बच्चों के लिए कुछ टेस्टी बनाना चाहते हैं तो चौकलेट ओरियो कौफी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. चौकलेट ओरियो कौफी को आप आसानी से स्नैक्स के साथ परोस सकते हैं.
हमें चाहिए-
– जरूरतानुसार चौकलेट
– थोड़ा सा चौकलेट सिरप
– 2-3 ओरियो बिसकुट
– 1/2 छोटा चम्मच कौफी
ये भी पढ़ें- Summer special: दोपहर के खाने में चावल के साथ परोसें टेस्टी कढ़ी
– चीनी स्वादानुसार
– जरूरतानुसार आइस क्यूब्स
– थोड़े से करीपत्ते कटे
– थोड़ी सी वैनिला आइसक्रीम
– 1 कप दूध.
बनाने का तरीका-
मिक्सर ग्राइंडर जार में चौकलेट, ओरियो बिसकुट, कौफी और चीनी डाल कर पीस लें. अब आइस क्यूब्स, थोड़ी वैनिला आइसक्रीम और दूध डाल कर दोबारा मिक्सर चला कर कौफी तैयार करें. कांच के गिलास की अंदरूनी सतह पर चौकलेट सिरप की कोटिंग कर थोड़ी सी वैनिला आइसक्रीम डाल कर तैयार कौफी डालें और सर्व करें.