गरमी में आप कुछ ठंडा पीने के लिए बाहर कैफे या रेस्टोरेंट जाते हैं. जो महंगी होने के साथ-साथ कभी बेस्वाद भी होती और जिससे आपके मुंह का टेस्ट बिगाड़ देती है. इसीलिए आज हम आपको घर पर ही एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक की रेसिपी बताएंगे. जिसे आप अपने टेस्ट के साथ भी एडजस्ट कर सकते हैं...
हमें चाहिए
500 मिली. दूध
2 बड़े चम्मच रोज सिरप
चीनी स्वादानुसार
थोड़ी सी गुलाब की पंखुडि़यां गार्निशिंग के लिए.
बनाने का तरीका
सारी सामग्री को एक बाउल में अच्छी तरह मिक्स कर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें.
फिर गिलास में डाल कर गुलाब की पंखुडि़यों से गार्निश कर सर्व करें. ठंडे दूध में सारी सामग्री डाल कर मिक्स कर के भी सर्व कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें- रिफ्रैशिंग समर ड्रिंक्स: वाटरमैलन चुसकी
edited by-rosy