हेल्दी टिफिन बच्चों को हेल्दी रखने में सहायक होते हैं. हालांकि खाने में स्वाद और स्वास्थ्य दोनों को संतुलित करना मुश्किल है. ये एक ऐसी समस्या है, जिसका मदर्स हमेशा से समाधान निकालने की कोशिश में लगी रहती हैं. टिफिन सिर्फ हेल्दी फूड सर्व करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसे साफ हेल्दी लंच बौक्स में परोसना भी जरूरी होता है. एंटी बैक्टीरियल एक्सो, सिर्फ सफाई नहीं करता, बल्कि गंदे बर्तनों पर 10 सेकंड में 700 पर्सेंट बढ़ने वाले बैक्टीरिया का खात्मा भी करता है और लंच बौक्स को साफ करके टिफिन बौक्स को भी हेल्दी बनाता है.
आइए आपको बताते हैं कुछ मजेदार रेसिपीज के बारे में…
-
ग्रीन चीला
रात भर भीगी हुई आधी कटोरी छिलका मूंग दाल को पीस कर उसमें थोड़ी बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, गाजर, प्याज, नमक और कालीमिर्च पाउडर मिक्स कर चीला का घोल बना लें. अब पैन में घी गरम कर धीमी आंच पर चीला दोनों तरफ से सुनहरा सेंक लें. सॉस या हरी चटनी के साथ टिफिन में दें.
2.मलाई सूजी रैक्टेंगल्स
3/4 कप मलाई को फेंट कर कटे प्याज, हरी और लाल शिमलामिर्च, नमक, सूजी, कालीमिर्च पाउडर के साथ अच्छी तरह मिक्स करें. ब्रैड के किनारों को काट कर तैयार मिश्रण दोनों तरफ लगाएं और पैन में घी गरम कर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें. कैचप के साथ टिफिन में दें.
प्रतियोगिता की विजेता: संगीता माथुर, कोटा, राजस्थान
हमें अपने हेल्दी और टेस्टी लंच बौक्स रेसिपीज को grihshobha@delhipress.biz पर भेजें या 9650966493 पर व्हाट्सऐप करें. ताकि आप दूसरी मदर्स की मदद कर सकें और यहां आपको अपनी हेल्दी रेसिपीज को फीचर करने का मौका मिल सकें.
स्कैन करें और जानें कि आपके बच्चों के लंच बौक्स स्वास्थय समस्याओं का कारण कैसे हो सकते हैं.
रेसिपी भेजने की अंतिम तिथि: 25 फरवरी 2024
चयनित रेसिपीज को पत्रिका में प्रकाशन और 1000/- का अमेजन गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका.