ऐप्पल वैजेस

सामग्री

– 1 हरा सेब

– 1 बड़ा चम्मच मैदा

– 2 बड़े चम्मच कौर्न पाउडर

– 1 चुटकी दालचीनी पाउडर

– नमक स्वादानुसार.

विधि

  1. सेब को धो कर पतली फांकें काट लें.
  2. फिर इन में मैदा, कौर्न पाउडर, नमक व दालचीनी पाउडर मिला लें. 3-4 बड़े चम्मच पानी मिलाएं ताकि पाउडर सेब की फांकों से लिपट जाए.
  3. अब इन्हें गरम तेल में सुनहरा होने तक तल कर सौस के साथ सर्व करें.

*

पफ क्रस्ट पिज्जा बार

सामग्री

– 1 पैकेट पफ

– 2-3 बड़े चम्मच पिज्जा सौस

– 4-5 बड़े चम्मच मौजरेला चीज ग्रेट किया

– थोड़ी सी लाल, पीली व हरी शिमलामिर्च कटी

– थोड़ा सा प्याज कटा.

विधि

  1. पफ पर पिज्जा सौस लगाएं.
  2. ऊपर मोजरेला चीज, शिमलामिर्च व प्याज रखें व गरम ओवन में चीज के पिघलने तक पकाएं.
  3. पिज्जा सीजनिंग डाल कर परोसें.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...