अगर आपको भी आम की नई-नई डिश बनाने का शौक है, तो ये रेसिपी आपके लिए एकदम परफेक्ट है. ये टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी भी है. मैंगो छुंदा बनाना बहुत आसान है. इसे आप किसी भी डिश के साथ मैच करके खा सकते हैं. या फिर अपनी फैमिली और फ्रैंड्स को खिला सकते हैं.
हमें चाहिए
कसा हुआ कच्चा आम 250 ग्राम
चीनी 300 ग्राम
लाल मिर्च पाउडर ½ tsp
ये भी पढ़ें- मैंगो पैनकेक के साथ चिली मैंगो ड्रौप
भूना हुआ जीरा पाउडर ½ tsp
हल्दी पाउडर ¼ tsp
काला नमक स्वादानुसार
बनाने का तरीका
- पैन में कद्दूकस किया हुआ आम और चीनी डालें और इसे तब तक पकाएं जब तक कि यह पिघल कर गाढ़ा न हो जाए.
ये भी पढ़ें- मैंगाई सदाम (कच्चे आम के टेस्ट वाले चावल)
- गाढ़ा होने के बाद इसमें मसाले मिलाकर रखें और इसे ठंडा होने दें और साइड डिश के रूप में फैमिली को सर्व करें.
Edited by Rosy