पोहा ना केवल स्वादिष्ट होता बल्कि स्वास्थ्यवर्धक भी है. हल्का क्रंची पोहा चिवड़ा आपके लिए नमकीन है, जिसे ब्रैकफास्ट में आप अपनी फैमिली को खिला सकते हैं.
सामग्री:
- चिवड़ा (200 ग्राम)
- तेल (50 ग्राम)
- मुंगफली (50 ग्राम)
- चना दाल (3 चम्मच)
- बादाम ( 8-10)
- काजू (6-8)
- नारियल (25 ग्राम)
- किशमिश (10-12)
- करि पत्ता (10-15)
- हरी मिर्च(4)
- तिल (1/2 चम्मच)
- हल्दी(1/2 चम्मच)
- नमक(स्वादानुशार)
पोहा बनाने कि विधि:
- सबसे पहले पोहा (चिवड़ा) को ले और उसे छननी से छान ले.
- फिर उसे कढ़ाई या पैन में डालकर कुरकुरा होने तक भूनें.
- और यहां पे हमारी पोहा कड़ा हो गयी है, और इसे तोड़ने पे आसानी से टूट जा रही है.
- पोहा को निकाल कर अलग रख दें और उसी कढ़ाई में तेल डालें.
- अब उसमे चना दाल और मूंगफली को दाल दे और उसे फ्राई करें.
- फ्राई होने के बाद उसे किसी बर्तन में निकाल लें.
- फिर उसी तेल में बादाम और काजू को भी डालकर फ्राई कर लें.
- फिर नारियल और किशमिश को डाले और उसे 1 से 2 सेकंड भूनकर निकाल लें.
- अब उसी तेल में करि पत्ता और मिर्च डाल दें.
- फिर उसमे तिल को भी डाल दे और उसे थोड़ी देर भुनें
- फिर उसमे हल्दी डाल दें.
- फिर बिना देर किये उसमे भुने हुए ड्राई फ्रूट्स को डाल दें
- अब उसमे चिवड़ा डाल दें.
- फिर उसमे नमक डालकर उसे अच्छे से मिलाये और 2 मिनट तक भुनें.
- अब पोहा चिवड़ा बनकर तैयार हो गयी है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स