पंजाब गाना और खाना हर किसी को पसंद आता है, लेकिन क्या आप वही टेस्ट बना पाते हैं. चाहे आप भारत में कहीं भी रह रहें हों आपको पंजाबी खाना हर जगह मिल जाएगा. इसीलिए आज हम आपको पंजाबी छोले की खास रेसिपी बताएंगे, जिसे आप अपनी फैमिली को डिनर में चावल या रोटी के साथ परोस सकती हैं.
हमें चाहिए
काबुली चने (सफेद चने – 01 कटोरी,
पनीर – 100 ग्राम (क्यूब्स में कटा हुआ),
टमाटर- 3-4 (मीडियम साइज),
प्याज – 01 नग,
हरी मिर्च – 3-4 नग,
रिफाइंड तेल – 02 बड़े चम्मच,
अदरक पेस्ट – 01 छोटा चम्मच,
धनिया पाउडर– 01 छोटा चम्मच,
जीरा – 1/2 छोटा चम्मच,
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोट चम्मच,
गरम मसाला – 1/2 छोटाचम्मच,
अमचूर पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच,
खाने का सोडा़ – 1/4 छोटी चम्मच,
हरा धनिया – 02 बड़े चम्मच (बारीक कतरा हुआ),
नमक – स्वादानुसार.
बनाने का तरीका
- सबसे पहले काबुली चनों को रात भर के लिये भिगो दें. भीगने के बाद चनों को धो कर कुकर में रखें. कुकर में एक छोटा गिलास पानी, खाने का सोडा़ और नमक मिला दें.
- इसके बाद कुकर का ढक्कन बन्द कर दे और उसे गैस पर तेज आंच में उबालें. जब कुकर में 1 सीटी आ जाए, गैस की आंच धीमी कर दें. 5 मिनट पकने के बाद गैस ऑफ कर दें और कुकर की गैस अपने अाप निकलने दें.
- जब तक छोले ठंडे हो रहे हैं, एक पैन में 2 छोटे चम्मच तेल डाल कर गरम करें. तेल गरम होने पर उसमें पनीर के टुकड़े डाले और उन्हें हल्का सा तल लें.
- इसके बाद पैन में गरम मसाला और आधा हरा धनिया मिला दें और चलाकर इसे उतार कर अलग रख दें. अब मिक्सर में टमाटर, हरी मिर्च, अदरक को बारीक पीस लें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स