शाम के समय बच्चों को भूख लगती है, बच्चे ही नहीं हम सभी बड़ो को भी शाम को कुछ खाने की भूख होती है. ऐसे में हाउसवाइफ परेशान रहती हैं आखिर क्या बनाएं, तो चिंता छोड़िए.. घर में कोरिएंडर चिल्ली स्पिनिच फ्रिटर्स, कौसकौस और रैटाटौइल.
- कोरिएंडर चिल्ली स्पिनिच फ्रिटर्स
सामग्री
- 300 ग्राम पालक कटा
- 3/4 कप चने का आटा
- 1/3 कप चावल का आटा
- 1/2 काप योगहर्ट
- 4 बड़े चम्मच धनिया का पेस्ट
- 2 बड़े चम्मच हरीमिर्च का पेस्ट
- 1 छोटा चम्मच हलदी पाउडर
- 1 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
- 1 छोटा चम्मच अजवाइन
- तलने के लिए औयल
- नमक स्वादानुसार.
विधि
एक मिक्सिंग बाउल में औयल को छोड़ कर बाकी सारी सामग्री डाल कर अच्छी तरह मिलाएं. फिर इस में थोड़ा पानी डाल कर इस का गाढ़ा बैटर तैयार करें. अब एक कड़ाही को मीडियम आंच पर रख कर औयल गरम करें. जब औयल गरम हो जाए तब उस में से 2 छोटे चम्मच औयल ले कर उसे बैटर पर डाल कर अच्छी तरह फेंटें. फिर बैटर से छोटेछोटे पकौड़े बनाते हुए उन्हें सुनहरा होने तक फ्राई करें. फिर टिशू पेपर पर निकालें. अब तैयार फ्रिटर्स को मनपसंद की चटनी के साथ सर्व करें.
2. कौसकौस
सामग्री
- 200 ग्राम इंस्टैंट कौसकौस
- 200 ग्राम पानी
- 50 ग्राम बटर
- 1 बड़ा चम्मच ऐक्स्ट्रा वर्जिन औलिव औयल
- नमक स्वादानुसार.
विधि
एक पैन में पानी को नमक और बटर के साथ उबालें. जब पानी उबल जाए तब इस में कौसकौस डाल कर अच्छी तरह चलाएं और फिर आंच से उतार लें. ढक कर 5 निमट के लिए रख दें. सर्व करने से पहले ऊपर से औलिव औयल की कुछ बूंदें डालें और अच्छी तरह चलाएं ताकि गांठें न पड़ें.
3. रैटाटौइल