मेयोनीज एक आम डिप की तरह पूरे भारत में प्रसिद्ध हो चुका है. अगर आप बाजार से मेयो खरीदती हैं तो आज हम आपको इसे घर पर ही बनाना सिखाएंगे.

आप इन मेयोनीज को फ्रिज में बना कर रख सकती हैं और पास्‍ता, सलाद या फिर बर्गर आदि के लिये यूज कर सकती हैं.

हमने इसमें सिरके की जगह पर नींबू का प्रयोग किया है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि नींबू मेयो में बैक्‍टीरिया पड़ने से रोकेगा. तो अब देर ना करें और सींखे कि घर पर किस तरह मेयोनीज बनाया जा सकता है.

सामग्री

अंडा- 1

तेल- 1 कप

चीनी- 1/4 छोटा चम्मच

नमक- 1/4 छोटा चम्मच

काली मिर्च पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच

नींबू- 1/2

विधि

एक जार में अंडे और अन्‍य सामग्रियां डालें और उसे हैंड ब्‍लेंडर से ब्‍लेंड करें. जब यह क्रीमी और गाढा हो जाए तब समझिये आपका मेयो तैयार हो गया.

फिर इसे एक एयरटाइट कंटेनर में डालें और फ्रिज में रख दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...