आहार विशेषज्ञों के अनुसार लंच और डिनर में बहुत अधिक गेप नहीं होना चाहिए क्योंकि इस बीच अधिक गेप होने से डिनर तक बहुत तेज भूख लग आती है और हम डिनर का बहुत अधिक मात्रा में सेवन कर लेते हैं….जब कि डिनर बहुत हल्का होना चाहिए ताकि सोने से पूर्व उसे हमारा आहार तंत्र सुगमता से पचा ले. इसलिए शाम का नाश्ता बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि शाम में कुछ हल्का फुल्का खा लेने से हमारी भूख शांत हो जाती है और हम डिनर संतुलित मात्रा में करते हैं जिससे डिनर अच्छी तरह पच जाता है और नाश्ते के समय अच्छी भूख लगती है. आज हम आपको कुछ ईवनिंग स्नैक्स की आसान रेसिपी बता रहे हैं-
-स्टफ्ड मटर पनीर इडली
कितने लोगों के लिए 6
बनने में लगने वाला समय 30 मिनट
मील टाइप वेज
सामग्री (इडली के लिए )
सूजी(बारीक) 1 कप
नमक स्वादानुसार
ईनो फ्रूट साल्ट 1 सैशे
दही 1 कप
तलने के लिए पर्याप्त मात्रा में तेल
ये भी पढ़ें- Winter Special: झटपट बनाएं पाइनएपल शीरा
सामग्री ( भरावन के लिए)
ताजे या फ्रोजन मटर 1 कप
किसा पनीर 1 कप
तेल 1 टीस्पून
जीरा 1/4 टीस्पून
हींग चुटकी भर
बारीक कटा प्याज 1
कटी हरी मिर्च 4
लहसुन, अदरक पेस्ट 1 टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर 1/2 टीस्पून
अमचूर पाउडर 1/2 टीस्पून
गरम मसाला 1/4 टीस्पून
कटा हरा धनिया 1 टीस्पून
विधि
सूजी को दही में भिगोकर 15 मिनट के लिए रख दें. भरावन के लिए एक पैन में 1 टीस्पून तेल डालकर प्याज को सौते करके जीरा, अदरक लहसुन को भून लें. अब मटर, नमक और 1 टीस्पून पानी डालकर 5 मिनट तक ढककर पकाएं. जब मटर गल जाए तो खोलकर 1 मिनट पकाकर पानी सुखाएं. अब मटर को मैशर से मैश करके सभी मसाले और किसा पनीर अच्छी तरह मिलाएं. हरा धनिया डालकर ठंडा होने दें.
ठंडा होने पर 1 टीस्पून मिश्रण को हथेली पर रखकर चपटा करके टिक्की जैसी तैयार कर लें.
ये भी पढ़ें- Winter Special: स्नैक्स में बनाएं चटपटी मटर चाट
सूजी में आधा कप पानी, नमक और ईनो फ्रूट साल्ट डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इडली मोल्ड को चिकना करके 1 चम्मच मिश्रण डालें, इसके ऊपर मटर पनीर की टिक्की रखकर ऊपर से पुनः 1 चम्मच मिश्रण डालकर मटर की टिक्की को पूरी तरह से कवर कर दें. इसी प्रकार सारे मोल्ड्स तैयार कर लें. अब इन्हें भाप में रखकर 10 मिनट तक पकाएं. खोलकर ठंडा होने दें. कढ़ाई में तेल को बहुत अच्छी तरह गर्म करें और ठंडी हुई इडली को सुनहरा होने तक तल लें. बीच से काटकर हरे धनिए की चटनी या टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें.
-हरे मटर की घुघनी
कितने लोगों के लिए 4
बनने में लगने वाला समय 20 मिनट
मील टाइप वेज
सामग्री
उबले मटर के दाने डेढ़ कप
उबले आलू 2
बारीक कटे टमाटर 2
बारीक कटा प्याज 1
बारीक कटी हरी मिर्च 3
हींग चुटकी भर
किसा अदरक 1 टीस्पून
बारीक कटा लहसुन 4 कली
नमक स्वादानुसार
अमचूर पाउडर 1/2 टीस्पून
काली मिर्च पाउडर। 1/4 टीस्पून
तेल 1 टीस्पून
कटी हरी धनिया 1 टीस्पून
नीबू का रस 1 टीस्पून
विधि
आलू को छोटे टुकड़ों में काट लें. अब एक नॉनस्टिक पैन में तेल गरम करके प्याज, हींग, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को भून लें. अब कटे टमाटर, आलू, मटर तथा सभी मसाले डाल दें. बिना ढके 5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं. नीबू का रस और हरा धनिया डालकर सर्व करें.
ये भी पढ़ें- Winter Special: आंवले से बनाएं ये 3 टेस्टी रेसिपीज