कुछ टिप्स सूप बनाने के
– अगर सूप को गाढ़ा बनाना है तो उस में कालीमिर्च, काला नगक, हींग, ऊपर से फ्रैश क्रीम और टोस्ट के टुकड़े डालें.
– कौर्नफ्लोर में पानी मिला कर डाल सकती हैं.
– चावलों का मांड़ डालें, इस से भी सूप में गाढ़ापन आता है.
– आलू उबाल कर बिलकुल बारीक पीस कर डालें.
– मैदा भून कर डाल सकती हैं.
– आटा भून और पानी मिला कर डाल सकती हैं.
– सूप बनने के बाद क्रीम मिला सकती हैं. इस से भी गाढ़ापन आएगा.
– अरारोट पानी में घोल कर मिलाएं जिससे सूप गाढ़ा हो जाएगा.
– पत्तागोभी का बारीक पेस्ट बना कर भी डाल सकती हैं.
– सूप में खसखस का पेस्ट मिला कर भी उसे गाढ़ा बनाया जा सकता है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और