अगर आप अपनी फैमिली के लिए हेल्दी टेस्टी डेजर्ट बनाना चाहते हैं तो ट्रिफल पुडिंग आपके लिए बेस्ट औप्शन है. ट्रिफल पुडिंग हेल्दी और टेस्टी डिश है, जिसे बच्चे काफी पसंद करते हैं.
हमें चाहिए
- थोड़ा सा स्पंज केक
- व्हिपिंग क्रीम
- 1 कप मिक्स फू्रट केला, अनार, बब्बूगोसा, सेब, अंगूर
- थोड़ा सा वैनिला कस्टर्ड पाउडर
ये भी पढ़ें- Winter Special: फैमिली के लिए बनाएं दाल तड़का
- थोड़ा सा पीला, लाल फूड कलर
- 1 गिलास दूध
- चीनी या शहद स्वादानुसार.
विधि
दूध में से 3-4 छोटे चम्मच दूध एक कटोरी में निकाल कर बाकी दूध एक फ्राइंगपैन में डाल कर उबलने रखें. जब दूध उबलने लगे तो आंच धीमी कर दें. कस्टर्ड पाउडर को निकाले दूध में घोल कर दूध को चलाते हुए उस में मिला दें. 5 मिनट पका कर आंच से उतार कर ठंडा होने दें. व्हिपिंग क्रीम बीट में क्रीम भर लें. अलगअलग कलर की तैयार कर लें. एक सर्विंग बाउल में स्पंज केक के टुकड़े कर के लगा लें. ऊपर से फू्रट्स सजा कस्टर्ड फैला दें. फिर अलगअलग कलर की क्रीम से सजा कर फ्रिज में चिल्ड कर सर्व करें.
ये भी पढ़ें- Winter Special: घर पर बनाएं शाही पनीर खीर