इन दिनों पारा कुछ ज्यादा ही कम हो गया है. कई इलाके तो धूप की एक नजर को तरस रहे हैं. और कहीं कहीं पर रही सही कसर बरसात ने पूरी कर दी है. ऐसे में शरीर को अंदर से गर्म रखना भी उतना ही जरूरी हो गया है. पूरे परिवार के लिए बनायें छुहारा बादाम मिल्क, ताकि सर्दी में बिमारियां रहें आपसे दूर.

सामग्री:

- 6 छुहारे

- 7 बादाम

- 2 काजू

- 4 पिस्ते

- 5-6 धागे केसर

ये भी पढ़ें- Winter Special: मूंग दाल का हलवा

- चीनी स्वादानुसार

- 1/4 छोटा चम्मच इलायची चूर्ण

- 30 एमएल दूध

विधि:

- बादाम और छुहारों को पानी में भिगो दें.

- छुहारों की गुठलियां अलग कर लें.

- बादाम का छिलका उतार लें.

- थोड़े से दूध में सारी सामग्री को मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लें.

- बचे दूध को उबालें और उस में यह पेस्ट डाल दें.

- धीमी आंच पर 10 मिनट पकाएं फिर इलायची चूर्ण बुरक कर सर्व करें.

व्यंजन सहयोग: नीरा कुमार

ये भी पढें- Winter Special: फैमिली को परोसें टेस्टी चना दाल कबाब

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...