सामग्री
- 1 कप ब्रैडक्रंब्स
- 3 खीरे कटे
- 1 लैट्यूस कद्दूकस किया
- 1 टमाटर कटा
- 1 प्याज कटा
- 1/2 कप पार्सले कटे
- 1/2 कप पुदीनापत्ती कटी
- 2 लहसुन की कलियां कटी
- 1/2 कप नीबू का रस
- 1/2 कप औलिव औयल
- 1 हरीमिर्च कटी
- 1/2 कप सम्मक वाटर
- 1/2 कप बाक्ली पत्ते (अरबी हर्ब)
- नमक स्वादानुसार.
विधि
सम्मक बीज (एक अरबी हर्ब) को 1/2 कप पानी में 15 मिनट भिगोए रखें. बीजों को अच्छी तरह मसल कर पानी को छान कर सम्मक वाटर तैयार करें. एक बड़े बाउल में ब्रैडक्रंब्स डाल कर सम्मक वाटर छिड़कें. इस में सारी सब्जी डालें. नमक और औलिव औयल डाल कर अच्छी तरह मिला कर नीबू का रस डाल कर सर्व करें.
व्यंजन सहयोग:
नवीद अख्तर
ऐग्जीक्यूटिव शैफ, द और्किड, मुंबई
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां
‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स
2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स
2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और