किसी अपने का खास मौका हो तो सबसे बड़ी टेंशन होती है कि गिफ्ट क्या दिया जाए और जब कुछ समझ नहीं आता तो थक हार कर लगता है चलो फ्लावर बुके  ही ले लेते हैं, क्योंकि ये सबसे आसान गिफ्टिंग उपाय लगता है, पर हम आपको गिफ्टिंग का एक यूनिक आईडिया बताते हैं, जो न केवल हेल्दी होगा, बल्कि आकर्षक भी होगा.

हमारे यहां शुरू से चाहे बर्थडे पार्टी हो, मेरिज एनिवर्सरी हो, बुके देने का ही चलन है, लेकिन जहां फ्लावर बुके  की शोभा कुछ घंटों तक सिमित रहती है, वहीं फ्रूट बुके  आकर्षक होने के साथ हेल्दी ऑप्शन भी देता है. खास मौकों पर फ्रूट बुके भेजने का  यह यूनिक आईडिया है २८ वर्षीय नेहा अग्रवाल का. नेहा कुछ हटकर करना चाहती थी, जिसमे नयापन हो और लोगों के लिए हेल्दी भी हो. चूंकि नेहा के पास फ़ूड टेक्नोलोजिस्ट की डिग्री थी, इसलिये नेहा ने लोगों की हेल्थ का ध्यान रखते हुए सोचा क्यों कुछ ऐसा किया जाए कि लोगों को हेल्दी गिफ्ट मिलें और उन्होंने फ्रूटज कॉन्सेप्ट्स के नाम से फ्रूट बुके का काम शुरू किया.

आज नेहा के फ्रूट बुके पसंद करने वालों की लिस्ट दिनबदिन लम्बी होती जा रही है. फलों को कलात्मकता के साथ पेश करने का यह आईडिया लोगों को खासा पसंद आ रहा है. फ्रूट बुके में ताजा फलों के साथ चोकलेट्स व ड्राई फ्रूट्स को शामिल किया  जाता है. फ्रूट बुके बनाते समय फलों की ताजगी का पूरा ध्यान रखा जाता है. आप चाहें तो अपनी पसंद के अनुसार मनचाहे आकार और फ्रूट का बुके बनवा सकते हैं. यानी आप अपनी पसंद का कस्टमाइज फ्रूट बुके आर्डर कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...