स्वाद की बात को और कश्मीर के खाने की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता हैं. कश्मीर के खाने का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. कश्मीर को स्वर्ग तो माना ही जाता है, लेकिन वहां का स्वाद भी किसी से कम नहीं है. वहां के खाने की खूशबू और स्वाद दोनों ही बहुत लाजवाब होता है. आज हम आपको कश्मीर की एक रेसिपी के बारे में बता रहे है. जिसका नाम कश्मीरी चमन है. जानिए इसे बनाने की विधि के बारें में.
सामग्री
1. दो कप पनीर टुकड़ों में कटे हुए
2. एक चम्मच गरम मसाला पाउडर
3. आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
4. आधा चम्मच अदरक का पेस्ट
5. आधा चम्मच धनिया पाउडर
6. एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर
7. एक चम्मच कटा हरा धनिया
8. आधा चम्मच जीरा
9. दो चम्मच तेल
10. चुटकीभर हींग
11. स्वादानुसार नमक
ऐसे बनाएं कश्मीरी चमन
सबसे पहले एक पैन में तेल डालकर गर्म करें. जब ये गर्म हो जाएं तो इसमें पनीर के टुकड़े डालकर सुनहरा भूरा होने तक भून लें. इसके बाद एक बाउल में इन्हें निकाल लें. और इसमें लाल मिर्च पाउडर, अदरक का पेस्ट, हींग, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक मिलाकर 10 मिनट के लिए अलग रख दें.
10 मिनट बाद पैन में तेल डालकर उसमें पनीर के टुकड़े और कम से कम 4 कप पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और गैस की आंच धीमी कर दें. इसे ऐसे ही कम से कम 10 मिनट पकने दें. आपकी कश्मीरी चमन बनकर तैयार हैं. इसे आप सर्विंग बाउल में निकाल लें. इसे गार्निश करने के लिए इसके ऊपर हरा धनिया डालें और सर्व करें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन