सुबह-सुबह नास्ते में क्या बनाएं ये हर महिला की परेशानी है आखिर हेल्दी और टेस्टी डिश कैसे बनाएं. तो चिंता छोड़िए सुबह नास्ते में बनाएं चावल की बड़ी और वैज पोहा बौल्स और भी डिश..
- चावल की बड़ी
सामग्री
1. 1 कप चावल
2. 1 हरीमिर्चद्य
3. 1/2 कप फूलगोभी कसी
4. 1/2 चम्मच अदरक कसा
5. 2 बड़े टमाटर
6. 1/4 चम्मच हलदी
7. 1/4 चम्मच जीरा
8. 1 चम्मच धनिया पाउडर
9. 1/4 चम्मच गरममसाला
10. 1/4 चम्मच लालमिर्च पाउडर
11. चुटकीभर हींग
12. 1 बड़ा चम्मच घी
13. तलने के लिए तेल
14. 1 बड़ा चम्मच धनियापत्ती कटी
15. नमक स्वादानुसार.
विधि
चावलों को पानी में 1/2 घंटा भिगो कर महीन पीस लें. फिर इस में अदरक, फूलगोभी, हरीमिर्च और नमक मिला कर अच्छी तरह फेंट लें. कड़ाही में तेल गरम कर मिश्रण की छोटीछोटी बडि़यां बना कर तल लें. एक कड़ाही में घी गरम कर जीरा, हलदी, धनिया पाउडर, लालमिर्च पाउडर और हींग डालें. इस में टमाटरों को मिक्सी में पीस कर डाल अच्छी तरह भून लें. 1 कप पानी और बडि़यां डाल कर 8-10 मिनट हलकी आंच पर पकने दें. फिर धनियापत्ती डाल कर परांठों के साथ परोसें.
2. वैज पोहा बौल्स
सामग्री
1. 1 कप पोहा
2. 1-1 बड़ा चम्मच लाल, पीली, व हरीमिर्च बारीक कटी
3. 1 छोटा प्याज बारीक कटा
4. 2 छोटी गाजर कसी
5. 2 बड़े चम्मच कच्चा नारियल कसा
6. हरीमिर्च बारीक कटी
7. 1 बड़ा चम्मच तेल
8. 1 बड़ा चम्मच गाढ़ा दही
9. 1/2 चम्मच सरसों
10. करीपत्ता
11. हरीमिर्च कटी
12. नमक स्वादानुसार.
विधि
पोहे को पानी से धो कर छलनी में पानी निकालने के लिए रखें. फिर इस में सभी शिमलामिर्च, प्याज, हरीमिर्च, कच्चा नारियल, गाजर, दही व नमक मिलाएं. अच्छी तरह मिला कर इस की छोटीछोटी बौल्स बनाएं. फिर स्टीमर में 10-12 मिनट स्टीम करें. कड़ाही में तेल गरम कर सरसों डालें. भुनने पर करीपत्ता और हरीमिर्च डाल कर पोहे की बौल्स डाल अच्छी तरह मिलाएं और फिर एक प्लेट में सजा कर चटनी के साथ परोसें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन