अगर आप हल्की भूख का इलाज हेल्दी तरीके से करना चाहते हैं तो रैवियोली सूप रेसिपी ट्राय करना ना भूलें. रैवियोली सूप बनाना बेहद आसान है, इस डिश को आप फैमिली और बच्चों को सर्व कर सकते हैं.
हमें चाहिए-
- 2 टमाटर
- 1 प्याज
- 1 बड़ा चम्मच स्वीट कौर्न
- 1 बड़ा चम्मच बींस कटी
- 1 बड़ा चम्मच लाल, पीली व हरी शिमलामिर्च कटी
- 1 बड़ा चम्मच मक्खन
- 1/2 कप मैदा
- 2 बड़े चम्मच पनीर मसला हुआ
- 1/4 छोटा चम्मच कालीमिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार.
बनाने का तरीका
मैदे को छान कर नमक और कालीमिर्च पाउडर मिला कर पानी से गूंध लें. फिर पतली परत बेल कर बीच में पनीर भरें और ऊपर से दूसरी परत से बंद कर फोर्क से निशान बनाएं. एक पैन में पानी उबालें और उस में तैयार रैवियोली को 5-6 मिनट तक पकाएं. टमाटर, प्याज, स्वीट कौर्न और बींस को कुकर में पानी डाल कर 1 सिटी तक पका लें. ठंडा होने पर प्याज और टमाटर को मिक्सी में पीस लें. एक पैन में मक्खन गरम कर बींस, स्वीट कौर्न और टोमैटो प्यूरी डालें. फिर नमक, कालीमिर्च पाउडर व 1/2 कप पानी डाल कर 1 मिनट तक पकाएं. इस में पकी रैवियोली डालें. 1 मिनट बाद आंच से उतार कर गरमगरम परोसें.
ये भी पढ़ें- सर्दियों के मौसम में बनाएं ये टेस्टी सरसों-पालक के कटलेट और पाएं तारीफ