घर पर अपनों के साथ खाने का मजा ही कुछ ओर होता है और उसके लिए ज़रुरी है कि हम कुछ आसान तरीकों से जल्दी खाना पका लें, तो ऐसे में आपके लिए तैयार है दालसब्जी बिरयानी की रेसेपी.
सामग्री
-1/4 कप धुली मसूर दाल
-1 कप चावल
-1/2 कप गोभी के छोटे कटे टुकड़े
-1/4 कप हरे मटर के दाने
-1/2 कप प्याज लंबाई में कटा
-2 टमाटर कद्दूकस किए
-1 छोटा चम्मच अदरक व लहसुन पेस्ट
-1/4 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
-2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
--1 छोटा चम्मच जीरा2 छोटे चम्मच खसखस
-10-12 केसर के धागे
-1/2 छोटा चम्मच गरममसाला
-3 बड़े चम्मच घी या तेल
-नमक स्वादानुसार.
विधि
-खसखस को 1 घंटा गरम पानी में भिगो कर पीस लें. चावलों व दाल को 20 मिनट अलगअलग पानी में भिगो दें. फिर चावलों को 5 कप उबलते पानी में गलने तक पकाएं.
-अब पानी निथार दें. मटरों और गोभी के टुकड़ों को भाप में थोड़ा कम गलने तक पका लें. केसर के धागों को 1 चम्मच कुनकुने दूध में भिगो दें.
-एक नौनस्टिक कड़ाही में घी गरम कर के प्याज सुनहरा होने तक भून कर निकाल लें. बचे घी में जीरे का तड़का लगा कर अदरक व लहसुन पेस्ट भूनें. फिर टमाटर डालें. 2 मिनट बाद लालमिर्च, धनिया पाउडर, नमक
-खसखस व गरममसाला डाल कर घी छूटने तक भूनें इस में दाल और सब्जियां डाल कर 2 चम्मच पानी डाल कर ढक कर पकाएं ताकि दाल गल जाए.
-जब सब्जियों व दाल से मसाला अच्छी तरह लिपट जाए तब केसर डाल कर कुछ सैकंड भूनें. अब एक बाउल में नीचे भुने प्याज के कतले डालें, फिर चावलों की तह लगाएं.