एलर्जी बीमारी ऐसी है जो बीमारी लगती नहीं, लेकिन एक बार लग जाए तो परेशान कर देती है हर व्यक्ति के शरीर की अपनी क्षमता होती है और उसी के अनुरूप वह भारी चीजों के साथ तालमेल बिठा पाता है, लेकिन कुछ तत्व ऐसे होते हैं, जिसके साथ शरीर तालमेल नहीं उठा पाता ऐसे तत्वों को अर्जेंट कहते हैं जो एलर्जी के कारण बनते हैं. अगर आपको खुशबू पसंद नहीं है तो फूलों से भी एलर्जी हो सकती है. धूल मिट्टी पसंद नहीं है तो धूल मिट्टी भी आपकी एलर्जी का कारण बन सकती है. यहां तक कि आपका पालतू जानवर भी आपको एलर्जी की तकलीफ दे सकता है, लेकिन समय पर इसकी पहचान हो जाए तो आप इसे राहत पा सकते हैं. एलर्जी की पहचान समय पर हो जाए तो इसका इलाज भी संभव है कहते हैं कि अब तो इसकी पहचान भी काफी आसान हो गई केवल एक ब्लड टेस्ट से ही पता चल जाता है, कि एलर्जी से पीड़ित व्यक्ति को किस कारण एलर्जी है. यह पता लग जाने के बाद एलर्जी का इलाज काफी आसान हो जाता है. इस इलाज के तहत पीड़ित व्यक्ति को कुछ समय के लिए दवा खानी पड़ती है, जिससे उनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो जाती है और रोगी की एलर्जी की समस्या भी ठीक हो जाती है. एलर्जी के रोगी को लापरवाही बिल्कुल नहीं दिखानी चाहिए.

एलर्जी के लक्षण

बौडी पर खुजली चमड़ी का लाल होना लाल दाने होना शरीर के दाने वाली जगह पर सूजन होना एलर्जी होने से एक्जिमा नाम की बीमारी भी हो जाती है, जिससे जोर से खारिश होना यह जगह पर पानी का रिसाव होने लगता है.

ये भी पढ़ें- मामूली जख्मों के लिए ट्राय करें ये होममेड टिप्स

एलर्जी के कारण कुछ लोगों को अस्थमा नाम की बीमारी हो जाती है इस स्थिति में रोगी को सांस लेने में परेशानी होती है फेफड़ों में सूजन होना यह जलन होना सीखो का आना नाक बंद होना जुखाम होना, गले में तेज जलन और दर्द होना पेट दर्द होना चेहरा हॉट आंखों में सूजन जी मचलाना यह डायरियां खाने में तकलीफ.

कारण

– एलर्जी हमारे दैनिक जीवन में भ्रमण करते हुए हमारे आस-पास के मॉल वातावरण से कई कारणों से हो सकते हैं जैसे पेड़ पौधे धूल मिट्टी पालतू जानवर दवाएं एवं खाने पीने की वस्तुएं आदि.

– एक परिवार के विभिन्न सदस्यों महिला पुरुष बच्चे या वृद्ध को भी विभिन्न वस्तुओं से एलर्जी हो सकती है.

– कुछ को फूलों को छूने से एलर्जी हो सकती हैं.

– दूध दही मांस मछली का सेवन करने से भी एलर्जी हो सकती है.

– पौलिथीन और नायलौन के साथ भी एलर्जी हो सकती है.

– सौंदर्य प्रसाधनों के प्रयोग से भी एलर्जी हो सकती है, जबकि कुछ लोगों को दवा के सेवन से भी एलर्जी हो सकती है इसके अतिरिक्त कोबाल्ट निकल एवं क्रोमियम आदि जैसे रसायनों से भी एलर्जी हो जाती है. कई प्रकार की एलर्जी का इलाज दवाइयों से हो सकता है.

ये भी पढ़ें- बीमारियों को दूर रखने के लिए करें मल्टीग्रेन आटे का इस्तेमाल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...