एमटीवी की वीजे बनकर अपने कैरियर को शुरू करने वाली अभिनेत्री, सिंगर, मौडल और होस्ट शोफी चौधरी ब्रिटेन की है. उसे बचपन से ही कलात्मक विषयों में अधिक रूचि थी.जिसमें उसकी मां ने बहुत साथ दिया. सोफी कई भाषाओं में गीत गा चुकी है. उसने हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी के अलावा अरेबिक, उर्दू और फ्रेंच में भी गाने गाये है. पहले सोफी संगीत को अपना कैरियर बनाना चाहती थी, इसलिए उसने अपना वीडियो एल्बम भी बनायीं, जो बहुत हिट रही. सोफी का बौलीवुड कैरियर उतना खास नहीं रहा, पर उसने हार नहीं मानी और जो भी काम आता गया, उसे करती गयी. सोफी ‘पिलाटेस गर्ल’ के नाम से प्रसिद्द है और हमेशा फिटनेस को अधिक महत्व देती है और इससे जुड़े किसी भी शो को होस्ट करना पसंद करती है. उसकी नयी टॉक शो ‘वर्क इट अप’ शो विथ शोफी काफी चर्चा में है, जिसे लेकर वह बहुत खुश है. फिटनेस के बारें में क्या कहती है सोफी, आइये जाने उन्ही से.

सवाल- इस शो को होस्ट कर आप कितनी खुश है?

बहुत सारे चैट शो है पर ये उससे बहुत अलग है. इसमें फिटनेस पर बात होती है. मुझे बहुत अच्छा लगता है, जब मैं सेलेब्रिटी के वर्कआउट के स्थान पर पहुंचकर उनसे बातें करती हूं उनके फिटनेस रेजीम के बारें में जानती हूं. इसके अलावा फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए उन्हें क्या-क्या मेहनत करनी पड़ती है, वह भी सबको जानने की जरुरत होती है, क्योंकि आम इंसान को लगता है कि वे सेलेब्रिटी है और ये आसान काम है, जबकि ऐसा नहीं होता. हर व्यक्ति को फिट रहना जरुरी है. ऐसे शो मजेदार और इनफार्मेशन देने वाली होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...