देश में कोरोना रोज बढ़ते कदम से किसी को घबराने की जरुरत नहीं है, बहुत हद तक इसका इलाज भी संभव हो रहा है. इसके अलावा साफ़ सफाई, अच्छी तरह संतुलित आहार लेना, अपनी नींद पूरी करना और समूह में इकट्ठा होने से बचना आदि का नियमित पालन करना आज जरुरी हो चका है. डॉक्टर्स का कहना है कि ये भी आम फ्लू की तरह ही है, जिसे सावधानी और जागरूकता से निपटा जा सकता है और ये हर नागरिक कर सकता है. इस संक्रमण के फैलने से अपने आपको रोकना कठिन नहीं. इस दिशा में मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री ने बहुत ही कारगर कदम उठाया है, क्योंकि किसी फिल्म की शूटिंग में कमसे कम 100 से 200 लोगों की यूनिट होती है, ऐसे में इसे स्थगित रखना जरुरी था. फिल्मों की शूटिंग पर इस माह के अंत तक रोक लगा दी गयी है. ऐसे में सभी कलाकार घर पर बैठकर अपने परिवार के साथ समय बिताना, पेंडिंग वर्क करना, हॉबी और वर्कआउट पर ध्यान दे रहे है और आवश्यक सेवा देने वाले व्यक्ति के काम को सराह रहे है, आइये क्या कहते है बॉलीवुड के ये सितारें,
वरुण धवन
मैं सभी यूथ से कहना चाहता हूं कि इस समय वे अपने माता-पिता और घर के बुजुर्गों पर ध्यान दे और उन्हें संक्रमित होने से बचाए, इसके लिए वे घर पर रहकर कुछ काम करें, बाहर जाकर भीड़ इकट्ठा न करें. इस बीमारी को कम करने के लिए जो लोग दिन रात मेहनत कर रहे है, वे सभी धन्यवाद के पात्र है.