कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया हुआ है, लेकिन रोज कमा कर खाने वाले मजदूरों को लॉक डाउन के समय अपनी बेसिक जरूरत की चीजों को जुटाने में बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  उन्हें अपना पेट भरना मुश्किल हो रहा है. इसलिए पीएम मोदी ने हाल ही में पीएम केयर्स फंड के बारे में सबको बताया. उन्होंने कहा कि इसके जरिए कोई भी शख्स आसानी से कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही इस जंग में आर्थिक मदद कर सकता है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बारे में पूरी जानकारी दी.

ऐसी मुश्किल के समय बॉलीवुड के कई स्टार्स अपने-अपने तरीके से उन मजदूरों की सहायता करने में जुटे हुए हैं. अब बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने भी अपने NGO बीइंग ह्यूमन के जरिए मजदूरों की सहायता करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने  फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों को रुपये  देकर सहायता करने का फैसला किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on


आपको बता दे फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (Federation of Western Indian Cine Employees) (FWICE) के मुताबिक, सलमान खान ने इंडस्ट्री के 25000 दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक रूप से मदद करने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें- #lockdown: फैमिली के साथ Tik-Tok पर छाईं शिवांगी जोशी, VIDEO VIRAL

FWICE के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने बताया कि सलमान खान अपने NGO बीइंग ह्यूमन के जरिए उनकेआर्गेनाईजेशन तक पहुंचे और मजदूरों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया. उन्होंने हमें  कुछ दिन पहले कॉल किया था. हमारे पास 5 लाख मजदूर हैं, जिनमें से 25000 को आर्थिक मदद की बेहद जरूरत है.

 

View this post on Instagram

 

Our utmost respect to all those people working selflessly and tirelessly to keep us safe. We are so lucky to have you.

A post shared by Being Human Clothing (@beinghumanclothing) on

बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने कहा कि वे उन सभी मजदूरों का ख्याल रखेंगे. उन्होंने इन 25000 मजदूरों की अकाउंट डिटेल्स मांगीं हैं, क्योंकि वे चाहते हैं कि मदद के पैसे सीधा मजदूरों के पास पहुंचे.’

बीएन तिवारी ने आगे बताया, ‘उन मजदूरों के अलावा 4,75,000 मजदूर हमारे पास और हैं, जिनको हम सपोर्ट कर रहे हैं. ये लोग एक महीने तक अपना काम चला सकते हैं. हमने उनके लिए राशन इकट्ठा किया है, लेकिन दुर्भाग्य से वे इसे लेने यहां नहीं आ सकते. लेकिन हम उन सभी मजदूरों तक पहुचाने की कोशिश कर रहें हैं.’

हमनें अन्य सेलेब्रिटीज से भी लेटर लिखाकर सहायता मांगी हैं. लेकिन उन्हें अभी तक कोई खास जवाब नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर महावीर जैन ने खाने और जरूरी समान में मदद करने को कहा है.

 

View this post on Instagram

 

@cmomaharashtra_ @My_bmc @adityathackeray @rahulnarainkanal

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा अडवाणी, करण जौहर, आयुष्मान खुराना, तापसी पन्नू, नितेश तिवारी संग अन्य ने दिहाड़ी मजदूरों को सपोर्ट करने का ऐलान किया था. I Stand With Humanity नाम के इनिशिएटिव के साथ ये स्टार्स दिहाड़ी मजदूरों को 10 दिन का जरूरी सामान और खाना पहुंचाने में मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें- Lockdown: 40 दिन की हुई शिल्पा शेट्टी की बेटी तो शेयर की फैमिली फोटो, लेकिन इस बात का है अफसोस  

18 मार्च को Producers Guild of India ने फिल्म, टेलीविजन और वेब इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के लिए रिलीफ फंड बनाने का ऐलान किया था. कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के ऐलान के बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप, सुधीर मिश्रा, विक्रमादित्य मोत्वाने संग अन्य ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए चिंता जताई थी.

सलमान खान  की फिल्म की बात करें तो वह अपनी ‘राधे’ फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं लेकिन कोरोनावायरस के चलते कुछ समय के लिए उनकी फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...