भारत में कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है. जहां मरीजों की संख्या 359 हो गई है तो वहीं मरने वालों की संख्या सात हो गई है, जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सरकार ने बड़ा कदम उठा लिया है. दरअसल रविवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लौकडाउन करने का फैसला किया, जिसका असर आम जनता पर पड़ा है.
31 मार्च तक रहेगा Lockdown
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए दिल्ली के सात जिले भी 23 मार्च सुबह 6 बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया हैं.
ये भी पढें- #coronavirus: भारत सरकार की इस वेबसाइट से ले जानकारी और अफवाहों से रहें दूर
Lockdown से जनता पर पड़ेगा असर
दिल्ली में 31 मार्च तक Lockdown से कई सेवाएं बंद हो जाएंगी, जिनमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी शामिल रहेगा. हालांकि जरूरत के सामानों की दुकानें खुली रहेंगी, जैसे राशन मेडिकल जैसी दुकानें.
ये सेवाएं रहेंगी बंद
लॉकडाउन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे प्राइवेट बसें, टैक्सी, रिक्शा, ई-रिक्शा बंद रहेंगे. जबकि डीटीसी की बसें 25 फीसदी चलेंगी. वहीं सभी दुकान, बाजार, ऑफिस, गोदाम, साप्ताहिक बाजार, प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, लेकिन राशन आदि की दुकानें खुली रहेंगी. दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर सील होंगे, ले किन जरूरी सामान आएंगे. साथ ही इंटरस्टेट बसें, ट्रेनें और मेट्रो और दिल्ली में आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट बंद रहेंगी.
ये भी पढ़ें- #coronavirus के ट्रीटमेंट की कहानी, कोरोना पीड़ित की जुबानी
इन पर भी पड़ेगा असर
दिल्ली में चल रहे सभी निर्माण कार्य भी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है. वहीं सभी धार्मिक केंद्र, चाहे वह किसी भी धर्म के हो, बंद किए गए हैं. साथ ही प्राइवेट जौब वाले लोगों को देखते हुए सरकार ने कहा है कि दिल्ली में प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे, लेकिन कर्मचारी ऑन ड्यूटी रहेंगे. ऐसे में कर्मचारियों को पूरी सैलरी देनी दी जाएगी. चाहे वह परमानेंट हो या कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हों.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स