एक समय ही है जो कभी ठहरता नहीं है. आपने भी बड़े बुजुर्गों से सुना होगा कि समय बहुत बलवान होता, चाहे दुख की घड़ी हो या फिर सुख के पल, कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता है. यह हमारे उपर डिपैंड करता है कि किस क्षण को किस रूप में लेना है. सुख के पल को तो हम सभी मिलकर एंजौय करते हैं लेकिन जैसे ही कोई कठिन परिस्थिति आती है हम घबरा जाते हैं. जबकि हमें इसे भी सकारात्मक रूप में लेकर ये सोचना चाहिए कि बुरा वक्त भी कट जाएगा और सब ठीक हो जाएगा.
कोरोना के कारण एक तरफ जहां दुनिया थम सी गई हैं वहीं कुछ लोग इस समय को भी अपने-अपने तरीके से मजेदार बना रहे हैं और लोगों को मोटिवेट करने का काम कर रहे हैं. कोरोना को हराने के लिए देश भर में लौकडाउन है, लेकिन तारीख कब रूकी है जो अब रूकेगी. ऐसे में कई लोगों के बर्थ डे और एनिवर्सिरी की तारीख आनी भी तय है. हमारे सामने कई लोगों के उदाहरण आए जिन्होंने अपना बर्थ डे सेलेब्रेट नहीं किया, लेकिन बात जब प्यार की होती है सारे दुनिया एक तरफ और प्यार एक तरफ. जब दो लोग सच्चे प्यार में होते हैं तो एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं. छोटी से छोटी बात का भी ध्यान रखते हैं और ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते जब अपने पार्टनर को स्पैशल महसूस करवा सकें. ऐसे में जब पार्टनर का बर्थ डे हो तो क्या ही कहने.
ये भी पढ़ें- #coronavirus: बहुत कुछ सिखा रहा है कोरोना कर्फ्यू
कपल्स एक महीने पहले से ही बर्थ डे की तैयारी में जुट जाते हैं और अपने पार्टनर को सबसे स्पैशल गिफ्ट देना चाहते हैं. लेकिन जब हालात लौकडाउन जैसे हों तो सारी प्लानिंग फेल हो जाती है. हम ऐसे ही एक कपल की बात कर रहे हैं जो बर्थ डे मनाने के तरीके को लेकर लोगों से तारीफ बटोर रहे हैं.
दरअसल, Hannah Chugh कैलिफोर्निया में रहते हैं. मौका था इनके जन्मदिन का और इनकी मंगेतर इन्हें कुछ खास तोहफा देना चाहती थीं लेकिन ऐसे समय में वह तोहफा लाती तो लाती कहां से. बंद घर में रहने के बावजूद उनकी मंगेतर ने गिप्ट देने की ठानी और घर बैठे पूरी प्लानिंग कर डाली और ऐसा सरप्राइज गिफ्ट दिया कि पूरा दुनिया कहने लगी भई ऐसी गर्लफ्रैंड सभी को मिलनी चाहिए. दरअसल, मंगेतर ने उनके अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के घरों में दरवाजे के नीचे से नोट्स डालें. लगभग 76 नोट्स घरों में पहुंच गए. उन्होंने नोट्स पर लोगों से रिक्वैस्ट की थी कि, Hannah के खिड़की खोलते ही सभी लोग अपने घरों की खिड़की से हैपी बर्थ डे विश करें. लोगों ने भी ठीक वैसे ही किया, जैसे ही हनाह ने खिड़की खोली सभी लोगों ने हैपी बर्थ डे गाना शुरू कर दिया. साथ ही लोगों ने वीडियो शूट करके उनकी गर्लफ्रैंड को भी भेजा.
इस वीडियो को हनाह ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर किया है. जिसे पूरी दुनिया देख रही है, लोगों ने कमेंट कर उन्हें बर्थ डे विश किया है और उनकी मंगेतर की तारीफ भी कर रहे हैं. आप भी याद रखिए ये तारीखें भी निकल जाएगी और कोरोना भी हार जाएगा. घर पर रहिए और सकारात्मक सोच के साथ अपनों के साथ समय व्यतीत कीजिए.
ये भी पढ़ें- #coronavirus: कोरोना की नज़रबंदी कही बन ना जाये पारिवारिक तनाव