एक समय ही है जो कभी ठहरता नहीं है. आपने भी बड़े बुजुर्गों से सुना होगा कि समय बहुत बलवान होता, चाहे दुख की घड़ी हो या फिर सुख के पल, कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता है. यह हमारे उपर डिपैंड करता है कि किस क्षण को किस रूप में लेना है. सुख के पल को तो हम सभी मिलकर एंजौय करते हैं लेकिन जैसे ही कोई कठिन परिस्थिति आती है हम घबरा जाते हैं. जबकि हमें इसे भी सकारात्मक रूप में लेकर ये सोचना चाहिए कि बुरा वक्त भी कट जाएगा और सब ठीक हो जाएगा.
कोरोना के कारण एक तरफ जहां दुनिया थम सी गई हैं वहीं कुछ लोग इस समय को भी अपने-अपने तरीके से मजेदार बना रहे हैं और लोगों को मोटिवेट करने का काम कर रहे हैं. कोरोना को हराने के लिए देश भर में लौकडाउन है, लेकिन तारीख कब रूकी है जो अब रूकेगी. ऐसे में कई लोगों के बर्थ डे और एनिवर्सिरी की तारीख आनी भी तय है. हमारे सामने कई लोगों के उदाहरण आए जिन्होंने अपना बर्थ डे सेलेब्रेट नहीं किया, लेकिन बात जब प्यार की होती है सारे दुनिया एक तरफ और प्यार एक तरफ. जब दो लोग सच्चे प्यार में होते हैं तो एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं. छोटी से छोटी बात का भी ध्यान रखते हैं और ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते जब अपने पार्टनर को स्पैशल महसूस करवा सकें. ऐसे में जब पार्टनर का बर्थ डे हो तो क्या ही कहने.