महिलाएं खुद को हर चीज़ में अप  टू डेट रखना पसंद करती  हैं खासकर फैशन व आउटफिट्स के मामले में. उनके पास समय हो या न हो, वर्किंग हो या हाउस वाइफ वे खुद को सवारने के लिए पार्लर में जाना ही पसंद करती हैं ताकि खुद की  सुंदरता को और बड़ा सके. लेकिन अब वे चाहा कर भी ऐसा नहीं कर पा रही हैं , क्योंकि कोरोना के चलते  21 दिन के लॉक डाउन ने हर चीज़ की रफ़्तार को रोक दिया है. घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है. सिर्फ जरूरी चीज़ें ही उपलब्ध हो रही है, वो भी लंबी लंबी क्वी में लगकर. ऐसे में पार्लर के खुलने का तो सवाल ही नहीं है. अगर आसपास में किसी ने पार्लर का कोर्स किया भी  हुआ है, तो भी वह फ्रेंड या पड़ोसी होने के नाते भी घर आना जाना पसंद नहीं कर रहे, या फिर साफ़ इंकार करना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं , क्योंकि इस समय जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसे में जब आपको हो रही है पार्लर की कमी महसूस तो हम आपको बताते हैं आसान से उपाय, जिसे आप घर बैठे आजमा कर पा सकती  हैं  पार्लर जैसा लुक. जानते हैं कैसे

1. घर पर तैयार करें वैक्स

बॉडी पर हेयर्स किसी भी लड़की व महिला को पसंद नहीं होते. लेकिन हार्मोनल बदलाव की वजह से बॉडी पर अनचाहे बाल आने लगते हैं. जिसे हटाने के लिए पार्लर की शरण में जाना अनिवार्य हो जाता है. यह भी सच्चाई है कि कुछ महिलाओं की हेयर ग्रोथ कम होती है तो कुछ की ज्यादा , ऐसे में आप घर पर ही वैक्स तैयार करके बॉडी हेयर्स से छुटकारा पा  सकती  हैं.  इसके लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर पर ही घर में रखी चीज़ों से वैक्स बना सकती  हैं.

इसके लिए आप सबसे पहले एक पैन लें और उसमें 4 चम्मच चीनी डालकर उसमें बीज निकले दो नींबू का रस ऐड करें. फिर इसे हलकी आंच पर पकाएं. जब चीज़ें अच्छे से पक कर थिक होने लगे तो समझ जाएं कि  वैक्स तैयार हो गई हैं.  फिर इसे थोड़ा ठंडा कर आप अप्लाई कर सकते हैं. कहां कहां अप्लाई किया जा सकता है.

– आप इसे हाथ पैरों के हेयर्स को रिमूव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

– आप इससे फोरहेड व ऊपरलिप्स के बाल हटा सकते हैं.

– फेसिअल हेयर्स को रिमूव करने का यह बहुत ही सेफ व आसान तरीका है.  सबसे अच्छी बात यह है कि इस वैक्स के लिए आपको स्ट्रिप्स की  जरुरत नहीं होती . बस वैक्स को खींचने भर से काम हो जाता है.

कैसे अप्लाई करें

बॉडी के जिस भी पार्ट पर आपको इसे अप्लाई करना है वहां सबसे पहले पाउडर अप्लाई करें , फिर वैक्स को चाकू की मदद से स्किन पर अप्लाई करके फिर बालो की दिशा की उलटी तरह वैक्स को हटाए. इससे आपको मिनटों में स्मूद स्किन मिल जाएगी. और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता. बस इस बात का ध्यान रखें कि एक ही जगह पर बार बार वैक्स अप्लाई नहीं करें वरना स्किन रेड होने के चांसिस रहते हैं. फिर आप टॉवल को गीला करके स्किन को क्लीन करें और मॉइस्चराइजर अप्लाई करें. अगर घर पर अनस्टेजेर रखा है तो उसे अप्लाई करें जिससे दाने होने का डर नहीं रहता.

2. आई ब्रो को दें शेप

आँखों की ख़ूबसूरती को बढ़ाने में आइब्रो का अहम रोल होता है. तभी तो महिलाएँ हर 10 -15 दिन में आइब्रो करवाना पसंद करती हैं. क्योंकि ये चेहरे के लुक को ही बदल देता है. ऐसे में आप बिना पार्लर में जाए  घर पर  ही आई ब्रो को शेपदे सकती हैं. इसके लिए आप सबसे पहले आई ब्रो पेंसिल की मदद से आई ब्रो को अच्छे से शेप दें , जिससे एक्स्ट्रा हेयर्स को निकालने में आसानी हो. फिर आप प्लकर की मदद से एक्स्ट्रा हेयर्स को एक एक कर निकालें।  और आगे के बालों को कैंची की मदद से थोड़ा सा काटे. इससे आप आई ब्रो को शेप भी दे पाएंगी  और आपका लुक भी अट्रैक्टिव बना रहेगा.

3. खुद से करें बालों की ट्रिमिंग

पार्लर में जाकर आप ट्रिमिंग पर  300 -400  रुपए खर्च कर देती होंगी.  लेकिन यहाँ आप घर  बैठे बालों को अपने मनमुताबिक ट्रिमिंग कर पाएंगी. इसके लिए आप सबसे पहले बीच से पार्टिसन निकाल कर बालो को आधे आधे हिस्से में डिवाइड कर लें. फिर बालों के tangles निकालकर पहले जिस तरह के हेयर्स कट करने हैं वहां कौबिंग करते हुए बालों के नीचे से आधा इंच ऊपर बोबी पिन लगाएं. जिससे बाल एक सीध में कटे. फिर चेंची की मदद से बालों को कांटे.  इससे बाल ऊपर नीचे नहीं कटेंगे . ऐसे ही  दूसरी तरह के बालों को कांटे. इस तरह आप मनमुताबिक अपने  बालों की ट्रिमिंग कर  पाएंगी.

4. फेस के ग्लो को बढ़ाएं

भले ही आप कितने स्टाइलिश कपडे पहन  लें लेकिन अगर चेहरे पर ग्लो न रहे तो वो बात नहीं आ पाती है. ऐसे में आप घर पर ही रहकर अपनी स्किन को और ग्लोइंग बना पाएंगी.  इसके लिए आप ये टिप्स अपना सकती हैं.

– आप एक चम्मच  दही में थोड़ा सा बेसन मिलाए. फिर उसमें चुटकी भर हल्दी व कुछ  बूंदे नींबू के रस की ऐड करें।  फिर तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के  लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें.इसके बाद हलके हाथों से चेहरे को रब करके पानी से साफ़ करें। इससे आपके चेहरे पर ग्लो आएगा। ये पैक चेहरे पर ब्लीच का भी काम करेगा.

– अक्सर हर घर में एलो वीरा जेल होता है. ऐसे समय में डेली आप उससे चेहरे की मसाज करके क्लीन एंड क्लियर स्किन पा  सकती हैं. साथ ही एजिंग और मुंहासों की  समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.

– खीरा आजकल हर घर की किचन  में देखने को  मिलेगा. ऐसे  में आप खीरे का पेस्ट तैयार  कर उसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए अप्लाई  करें.  फिर चेहरे को पानी से धो लें. इससे आपको बेजान व रूखी त्वचा से छुटकारा मिलेगा.

– थोड़े से नींबू के रस में हल्दी व हनी मिलाकर फेस पैक तैयार करें. इस पैक को चेहरे पर  लगाने से चमक आने के साथ  साथ दाग धब्बो से भी छुटकारा मिलता है.

– भीगे बादाम को मिल्क के साथ पीसकर इसे चेहरे पर अप्लाई करें. फिर 10 मिनट बाद पानी से चेहरे को धो लें। ये पैक मॉइस्चराइजर का काम करने के साथ साथ चेहरे को जवां बनाने का काम कटा है. इस तरह आप घर पर भी खुद को खूबसूरत बना पाएंगी. साथ ही पैसे की बचत भी होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...