बड़े शहरों से लौट कर अपने गांव घर पहुचने वॉले लोगो के सामने आग से निकले कढ़ाई में गिरे वॉले हालत बन गए है. गांव तक पहुचने के लिए सैकड़ो किलोमीटर पैदल चलना पड़ा, ट्रक, बस या दूसरी सवारी गाड़ियों में जानवरों की तरह ठूंस ठूंस कर सफर करना पड़ा. भूखे प्यासे रह कर जब यह लोग गांव पहुचे तक इनके और परिवार के लोगो के बीच प्रशासन और गांव के दूसरे जागरूक लोग खड़े हो गए. कुछ लोग इनकी करोना वायरस से जांच की मांग करने लगे तो कुछ लोग इनको अस्पताल में रखने की मांग कर रहे थे . वंही कुछ लोग चाहते थे कि यह 14 दिन अपने घर मे ही अलग थलग रहे. शहरों को छोड़ अपने गांव पहुचे इन लोगो को लग रहा था कि यह अछूत जैसे हो गए है. करोना वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान एक डर की तरह पूरे समाज के दिलो में बैठ गया है. उसे बाहर से आने वाला हर कोई करोना का मरीज लगता है और उससे वो जान का खतरा महसूस करता है.
अजनबियों सा व्यवहार
मोहनलालगंज के टिकरा गांव में रहने वाला आलोक रावत उत्तराखंड नोकरी करने गया था. लॉक डाउन होने के बाद वो किसी तरह तमाम मुश्किलों का सामना करता 30 मार्च को अपने गांव पहुचा. गांव में घुसने के पहले ही गांव के कुछ जागरूक लोगो ने उसको रोक लिया. इसके बाद पुलिस और डायल 112 पर फोन करके पुलिस को खबर कर दी कि एक आदमी बाहर से आया है. अब आलोक को घर जाने की जगह गांव के बाहर स्कूल में ही रहना पड़ा. बाद में पुलिस डॉक्टर आये तो लगा कि उसको कोई दिक्क्क्त नही है. इसके बाद भी आलोक को हिदायत दी गई कि 14 दिन वो अपने घर के अलग कमरे में रहे किसी से ना मिले ना जुले.
मोहनलालगंज तहसील के गनियार गांव का शुभम उड़ीसा में रहता था. वो 29 मार्च को अपने गांव आया तो गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस समय पर नही पहुची तो पूरा दिन और एक रात शुभम को अपने गांव आने के बाद भी अपने घर जाने की जगह पर गांव के बाहर स्कूल में किसी अछूत की तरह रहना पड़ा. उसके घर के लोग चाहते थे कि वो वँहा ना रहे पर पुलिस के डर से वो लोग भी कुछ नही कर सके.
ये भी पढ़ें- #lockdown: कोरोना वायरस लगा रहा बैंक अकाउंट में सेंध
सुल्तानपुर जिले के भवानीपुर में रहने वाला दीपक पंजाब में मजदूरी करता था. दिल्ली के रास्ते किसी तरह 3 दिन में अपने गांव पहुच गया. रात में उसे किसी ने देखा नहीं. सुबह वो अपने खेत पर काम करने गया. इसी समय गांव वालों ने उसको देख लिए और इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस उसको पहले थाने ले गई. उसके घर वालो को बुरा भला भी बोला. 3 घण्टे थाने में बैठने के बाद डाक्टर आये तो उसको ठीक पाया गया. इसके बाद भी उसको 14 दिन घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया.
पुलिस का डर
असल मे कोविड 19 से बचाव के लिए प्रशासन के स्तर पर हर गांव वालों को कहा गया है कि कोई भी जब बाहर से आये तो उसकी सघन तलाशी ली जाए. उसका स्वाथ्य परीक्षण किया जाए. अगर उसको कोई सर्दी जुखाम बुखार की परेशानी नही है तो उसको 14 दिन के लिए अलग रहने को कहा जाए. अगर कोई इस बात को नही मानता है तो उसके खिलाफ संक्रमण अधिनियम का उलंघन करने के लिए मुकदमा लिखा जाए. पुलिस इसमे उन लोगो को भी जिम्मेदार मॉन रही है जो बाहर से आने वाले कि सूचना पुलिस को नही देते है.
जेल के कैदियों सी मुहर
कई जगहों पर बाहर से आने वाले लोगो के हाथ पर एक मुहर लगा दी जाती है जिसको देंखने के बाद पता चलता है कि यह आदमी किस दिन बाहर से अपने गांव आया है.
झारखंड और दूसरे प्रदेशों में यह हालत सबसे अधिक है. जिन लोगो के हाथ मे यह मुहर लगी होती है उनको किसी से मिलना जुलना नही होता और उनको अपने घर मे भी कैदियों की तरह अलग रहना पड़ता है.
पत्नी बच्चे तक दूर रहते है
प्रतापगढ़ के रहने वाले रमेश कुमार अपने घर वापस आये तो उनको उनकी पत्नी और बच्चो से दूर कर दिया गया. रमेश की पत्नी को कुछ दिन पहले ही बेटा हुआ था. बेटा होने की खुशी में वो अपने घर आया तो वँहा उस पर यह प्रतिबंध लगा दिया गया कि वो 14 दिन सबसे दूर रहेगा. रमेश को घर के बाहर उस कमरे में रहना पड़ा जंहा जानवरो के लिए चारा रखा जाता था.
ये भी पढ़ें- Lockdown सिचुएशन और अकेली लड़की, लखनऊ से 260 Km स्कूटी चलाकर पहुंची घर
करोना वायरस से अधिक डर पुलिस और प्रशासन का लोगो को है. वो मुकदमा कायम करने की धमकी दे कर डराते है. इसके अलावा गांव के लोग जागरूकता की आड़ में लोगो की सूचना पुलिस को देकर अपनी दुश्मनी भी निकाल रहे है.