टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इन दिनों लौकडाउन के कारण अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं. जहां एक तरफ पूरा देश लौकडाउन के कारण बंद है तो वहीं फिल्मों और सीरियल की शूटिंग पर रोक लग गई है. इसी बीच नायरा यानी शिवांगी (Shivangi Joshi) घर पर ही  सीरियल की शूटिंग करती नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं आखिर किस तरह शूटिंग कर रही हैं शिवांगी…..

देहरादून में कर रहीं हैं सीरियल की शूटिंग

नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) लौकडाउन के चलते अपने होमटाउन देहरादून में अपने टीवी शो के शूटिंग में दिन रात लगी हुई हैं. शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक तरीका निकाला है, जिसके कारण शिवांगी सेट पर आए बिना ही सीरियल के लिए शूट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- #lockdown: फैमिली के साथ Tik-Tok पर छाईं शिवांगी जोशी, VIDEO VIRAL

फैमिली दे रही है साथ

शिवांगी जोशी ने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रोड्यूसर की तरकीब के चलते एक्टर और एक्ट्रेसेस बाकी लोगों की तरह वर्क फ्रौम होम की तरह काम कर पा रहे हैं, जिसमें उनके परिवार वाले साथ दे रहे हैं. साथ ही टीवी शो के लिए क्रू मेंबर की तरह अलग-अलग जिम्मेदारियां संभाल रहे है.

 

View this post on Instagram

 

🌱

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

‘लॉकडाउन के चलते हम अपने घर से ही काम कर रहे है और घर से ही शूटिंग कर रहे हैं। मैं अपने कैनन 3डी कैमरे से शूट करती हूं और फिर इसे क्रिएटिव टीम को सौंप देती हूं. मैं देहरादून में हूं. इसीलिए अपनी बहन के कपड़ों का ही इस्तेमाल कर रही हूं. मेरा भाई कैमरामेन की तरह मदद करता है और भाभी लाइटमैन की तरह जिम्मेदारी संभालती हैं. स्क्रिप्ट मुझे मेल कर दी जाती है, जिसके कारण हम शूटिंग कर पा रहे हैं’

बता दें, शिवांगी जोशी इन दिनों टिकटौक पर छाई हुई हैं. वह अक्सर अपनी फैमिली के साथ टिकटौक वीडियो शेयर करती रहती हैं और लौकडाउन में खूब मस्ती करती हैं.

ये भी पढ़ें- कायरा को अपनाने से इंकार करेगी दादी, कार्तिक-नायरा के सामने रखेंगी ये बड़ी शर्त

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...