कोरोनावायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन के तहत घर पर रहने के लिए बाध्य है,लेकिन अगले कुछ दिनों में सबकुछ सामान्य हो जायेगा, इस उम्मीद के साथ सभी धैर्य पूर्वक अपने पेंडिंग और वर्क फ्रॉम होम कररहे है, ऐसे में सोशल डिस्टेंस पूरी तरह से बनी हुई है. इस बात की तारीफ़ करती हुई सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आफरीन पेटीवाला कहती है किहमारे देश में लोग जागरूक है, इसे देख मुझे अच्छा लग रहा है, लेकिन आगे गर्मी का मौसम है और गर्मियों में मेकअप करना मुश्किल होता है, लेकिन कुछ मेकअप लुक से आप अपने आप को खुश रख सकती है, क्योंकि गर्मियों में छुट्टियों पर जाना, समुद्री किनारे घूमना, किसी फंक्शन में जाना आदि सब अच्छा लगता है, लेकिन ऐसे में पिघलते हुए मेकअप, चिपचिपे होंठ और फैले ऑय लाइनर आपकी ख़ुशी को कम कर सकती है. ये सही है कि गर्मी का मौसम भी कई खूबसूरत चीजों को अपने साथ लाती है, जिसकामज़ा आप सही मेकअप के साथ उठा सकती है. इस मौसम में त्वचाकोग्लोइंगरखने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरुरी है, जो निम्न है,

1. स्किन को हाइड्रेट करना बहुत जरुरी होता है, जिससे त्वचा रुखी और बेजान न हो जाय.

2. नियमित वर्कआउट से अपनी नेचुरल ग्लो को बनाये रखें.

3. टोनर का प्रयोग चेहरे के लिए करे, ताकिस्किन नमी युक्त होने के साथ-साथ बेक्टेरिया फ्री भी हो.

4. फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना न भूले आदि. इसके आगे आफरीन कहती है कि गर्मियों के मेकअप हलके हो ये जरुरी नहीं आप जिस तरह के पोशाक पहनती है,  उसी हिसाब से मेकअप करें, कुछ मेकअप टिप्स निम्न है…

5. न्यूड मेकअप और आकर्षक लिप्स गर्मियों में खास आकर्षक होते है, जिसमें नैचुरल स्किन टोन के हिसाब से किया गया मेकअप स्टाइलिश लगता है.

6. पहले टोनर के बाद थोड़ी मोस्चराइजर लगायें, ताकि आपकी त्वचा सूर्य की हार्मफुल किरणों से बचे, इसके बाद लाइट फाउंडेशन लगायें.

7. अधिक मेकअप लगाने की इच्छा न होने पर फाउंडेशन को स्किप करें, SPF वालेमोयस्चराइजरऔर बीबी क्रीम से भी आप अच्छा लुक पा सकती है.

ये भी पढ़ें- lockdown के दौर में जीरो बजट में करें ‘हेयर’ और ‘फेस’ केयर

8. न्यूड लिपस्टिक्स मोका, कैरेमल, डस्ट पिंक, बेयर आदि सभी शेड्स इंडियन स्किन टोन के लिए अच्छे होते है.

9. इसके अलावा ब्राइट पिंक और लाल लिपस्टिक आकर्षक होंठ के लिए अच्छा विकल्प है, जिसे किसी पार्टी लुक को देना संभव होता है.

10. विन्गड आईज सबसे सुंदर मेकअप आंखों के लिए होताहै, जो भयानक गर्मी में भी सॉफ्ट लुक देती है, चेहरे पर रंगों का इस्तेमाल करने से न घबराएं, कलर लाइनर के शेड्स जैसे पिंक, ग्रीन, ऑरेंज आदि सभी आपके चेहरे को वाईब्रेंट लुक देती है,

11. होंठो पर हलके रंग के लिप कलर आपके चेहरे को फ्रेश लुक देती है, जो गर्मी के मौसम में जरुरी होता है,

12. इस मौसम में सभी मेकअप के प्रोडक्ट वाटरप्रूफ लें,ताकि ये काफी समय तक चेहरे पर टिका रहे,

13. गर्मियों में स्मोकी आईज से कभी किनारा न करें, वाटरप्रूफ ऑयलाइनर और मस्कारा से आप परफेक्ट लुक पा सकती है.

ये भी पढ़ें- #lockdown: अरोमाथेरपी से करें Anxiety और Tension को दूर

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...