कोरोना का फैलने से रोकने के लिए लार के संपर्क से दूर रहने की बात कही जाती है. जिसकी वजह से किसिंग से दूरी बनती जा रही. इस कारण अब माउथ ऑर्गेज्म का आनंद नहीं मिल पा रहा. कुछ लोग कोरोना से बचाव के साथ पार्टनर के साथ किसिंग का प्रयास करते है पर कोरोना के डर ने किसिंग के सुखद एहसास को रोक सा दिया हैं.
किसिंग को सभी एंजॉय करते हैं. किसिंग प्यार जताने का बेहतर तरीका है. कई बार हम अपनी भावनाओं को शब्दों से उतने अच्छे तरीके से नहीं बता पाते जितने अच्छे “एक किस” सकते हैं. ‘किस’ में एक खास बात होती है जिसके कारण यह बॉडी में इम्म्यून सिस्टम को मजबूत करती हैं. किस के जरिये हमारी बॉडी को नए तरह के बैक्टीरिया और कीटाणुओं मिलते हैं जो बॉडी के इम्म्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं. ‘ कोरोना संक्रमण के डर से लोग अब किसिंग से बच रहे है.
कोविड 19’ कोरोना संक्रमण के दौरान ‘किस’ करना खतरनाक हो गया है. खासकर उन लोगो के लिए जिनको आप कम जानते हैं. जिनका बाहर आना जाना रहता है. जो कोरोना के कैरियर हो सकते हैं. ऐसे में किसिंग से लोग दूर होते जा रहे हैं. लोग खुद इतना डरे हुए हैं कि अपने पार्टनर को कोरोना के खतरों से बचाने के लिए किसिंग से दूर होते जा रहे. ऐसे में वो तमाम तरह से किसिंग के फायदों से दूर होते जा रहे हैं.
रीना और नीलेश के बीच दोस्ती उनकी किसिंग के बाद परवान चढ़ी थी. दोनो जब भी अकेले मिलते, फ़िल्म देखने जाते कभी कभी तो लिफ्ट में ही या मॉल्स की सीढ़ियों को चढ़ते हुए सूनसान जगह देखते किसिंग का मौका जाने नही देते थे. कैंटीन और दूसरी जगहों का मौका भी जाने नही देते थे. कोरोना खतरे के बाद बहुत परेशान हैं. इनकी परेशानी का सबसे बड़ा कारण अब किसिंग करने से पहले कई बार सोचना पड़ता हैं कि कंही हम साथी में संक्रमण ना फैला दे.
कोरोना के अलावा लाभकारी होती हैं किसिंग :
कोरोना संक्रमण से हट कर बात करें तो किसिंग बॉडी और रिलेशनशिप दोनो के लिए लाभकारी होती हैं. डॉक्टर जीसी मक्कड़ कहते है कि अगर दोनो पार्टनर में किसी तरह का कोरोना संक्रमण नही है. सर्दी जुखाम, या स्वास रोग का कोई संक्रमण नही है तो किसिंग से परहेज कोई जरूरी चीज नहीं है.
ये भी पढ़ें- 5 एक्सरसाइज जो आपके पैर के मसल्स को बनाएंगी मजबूत
‘किस’ करते समय आँखें बंद हो जाती हैं. आंखों की पुतलियां डाईलेट हो जाती हैं जिससे फोकस करना मुश्किल हो जाता है. सब कुछ धुंधला सा दिखने लगता है. इसलिए आंखें बंद हो जाती है. आंखे बंद होने का सबसे बड़ा लाभ होता है कि तमाम तरह का तनाव कुछ समय के लिए ही सही खत्म हो जाता है.
अच्छी रिलेशनशिप के लिए जरूरी
परफेक्ट पार्टनर तलाश में ‘किस’ का अहम रोल हो सकता है. ‘किस’ करने के बाद आप दोनों यह जान सकते है कि एक दूसरे के लिए सही हैं.आप के बीच तालमेल कैसा रहेगा. यही नहीं किसिंग से हमे एक दूसरे की पसंद और व्यवहार के बारे में पता चलता है. एक दूसरे के प्रति कितना केयरिंग है इसका भी आभास होता है. हमें पता होता है कि किसिंग हमारे लिए कितना जरूरी है तो हम इसके लिए खुद को तैयार भी करते है. चाहे साँसों को खुश्बू से भरना हो या ताजी सांस ले पार्टनरशिप को करीब लाने की. यही कारण का की टूथ पेस्ट का प्रचार में ताजी और खुशबू दार सांस को लेकर प्रचार अभियान भी चलता है.
किसिंग से मिलता है माउथ ऑर्गेज्म
केवल लड़का लड़की ही नही कई बार दो लड़कियां भी आपस मे किसिंग करती हैं. लेट नाइट पार्टी में यह बहुत होता हैं. अब होटल और रेस्त्रां में पार्टियां नही हो रही. कुछ लोग अपने घरों में 4-5 करीबी दोस्तो के साथ पार्टी करते है. ऐसी ही दो दोस्तों का कहना है कि हम सब कुछ तो कर लेते हैं पर किसिंग से अब डर लगने लगा है. लोकडाउन के बाद से हमने किसिंग नहीं कि है.
अगर पूरे भरोसे और समर्पण से किसिंग की जाए तो किसिंग से माउथ ऑर्गेज्म मिलता है. खासकर जब लडकियां ओव्यूलेशन के करीब होती हैं उस समय किसिंग ज़्यादा संतुष्ट करती हैं. ऐसे में उनको ओर्गाज्म का जल्द अनुभव होता है. इसको माउथ ओर्गाज्म भी माना जाता है. किसिंग ना होने से यह आंनद नही मिल पा रहा.
किस करते वक्त हमारा दिमाग एंडोर्फिन रिलीज़ करता है जो हमें शांत करते हैं. इसलिए अगर सुबह की शुरुआत किस से की जाए तो आपके पूरा दिन पॉजिटिव होता है. किस करने से “हैप्पी हॉरमोन” डोपामाइन रिलीज होता है. जो ना केवल आपको खुश रखता है बल्कि दो लोगो के बीच तालमेल को मजबूत करता है. रिश्तों को लंबे समय तक मजबूत बनाने के लिए किसिंग की बहुत जरूरत होती है.
किसिंग से आता हैं स्किन में ग्लो
कुछ लोगों को किस से बहुत ज्यादा डर लगता है. जिसे फिलेमाफोबिया कहते हैं. ऐसे लोग ना सिर्फ किसिंग से दूर रहते हैं बल्कि वो किसी को किस करते हुए देख भी नहीं पाते हैं. हालांकि डरने जैसा कुछ होता नहीं. किसिंग को एक तरह की एक्सरसाइज भी माना जता है. इससे कई तरह के लाभ होते है.
माना जाता हैं कि एक घंटे तक वर्कआउट करने से 120 कैलोरीज को बर्न करने में मदद मिलती है. किसिंग में भी कैलोरीज़ बर्न होती है जो ब्लडप्रेशर, हार्ट के रोगो से शरीर को बचाती हैं. यही नही किसिंग से फेस मसाज तक हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें- Dr Ak Jain: क्या करें जब पुरुषों में घटने लगे बच्चा पैदा करने की ताकत
किसिंग में लगभग 30 फेशियल मसल्स काम कर रही होती हैं. इससे त्वचा की एक्सरसाइज हो जाती है.
ऐसे में किसिंग से डरने की जरूरत नही है. कोरोना संक्रमण से बचाव रखते हुए किसिंग को पहले की तरफ कर सकते है. यह बात जरूर है कि कोरोना के डर से सतर्क रहें. किसिंग के लिए भी वफादारी निभानी होगी. बेवफाई करने का अंजाम खतरनाक हो सकता है.