लोग तो वजन घटाते हैं, लेकिन आप को बढ़ाने के लिए बोला गया था?

मैं पहले ही 80 किलोग्राम से ज्यादा की थी बावजूद इस के मुझे शो ‘ढाई किलो प्रेम’ के लिए वजन बढ़ाने के लिए कहा गया तो मैं ने मना कर दिया, क्योंकि अगर उस से ज्यादा वेट बढ़ता तो मुझे परेशानी हो जाती. एक बात और कहना चाहती हूं कि मेरा वजन 80 किलोग्राम ही था 108 किलोग्राम नहीं, क्योंकि हर जगह यही प्रचारित हुआ है कि मैं 108 किलोग्राम की थी.

अपनी फिटनैस के लिए क्या करती हैं? 

मैं स्लिम नहीं हूं, यह हमेशा याद रखती हूं. मगर फिटनैस के लिए हमेशा प्रयास करती रहती हूं. मैं बहुत ऐक्टिव लड़की हूं. साइक्लिंग और ऐक्सरसाइज नियमित करती हूं. खाना भी अब डरडर कर खाती हूं. मैं ने अपनी फिटनैस को ले कर बहुत सैक्रीफाई किया, लेकिन मेरी बौडी ही ऐसी है कि जो भी थोड़ाबहुत खाती हूं शरीर पर नजर आने लगता है.

फैटी लोगों के लिए क्या कहना चाहेंगी? 

अगर किसी को मैडिकल प्रौब्लम नहीं है तो मैं उन से कहूंगी कि वेटलौस के लिए हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए. लोगों द्वारा आप के मोटापे को ले कर दिए गए कमैंट्स पर ध्यान न दें. अपनी प्रतिभा को इतना ऊंचा करें कि लोगों का ध्यान आप के शरीर पर न जा कर आप की प्रतिभा पर जाए. कभी मोटापे को कैरियर में रुकावट मानने की गलती न करें.

क्या आप को भी कमैंट्स का सामना करना पड़ा?

हमारे यहां लोगों का चेहरा और फीगर देख कर उस की योग्यता का आकलन किया जाता है. कई बार लोग बातोंबातों में कमैंट्स करते हैं, लेकिन मैं इग्नोर कर देती हूं. पहले फील होता था, मगर अब मैं ऐसी बातों को तवज्जो नहीं देती. ओपराह विनफ्रे जैसी कितनी शख्सीयत हैं हमारे यहां जिन्होंने फीगर और रंगरूप से उठ कर अपना नाम बनाया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...