कुछ दिनों से दिल्ली के हवा में परिवर्तन देखने को मिल रहा है अर्थात दिल्ली की हवा एक बार फिर से जहरीली हो चुकी है. पड़ोसी राज्यों में पराली के जलने के कारण शहर की आबो-हवा में प्रदूषण बढ़ गया है. यह प्रदूषण (दूषित हवा) बच्चों के स्वास्थ्य के लिए विशेषतौर पर नुकसानदेह है. यह समस्या दीपावली के मौके पर पटाखों के जलने के कारण और भी ज्यादा गंभीर हो सकती है. अपने नन्हें-मुन्नों को स्वस्थ रखने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं उनकी सेहत का ख्याल रखने के कुछ टिप्स, तो एक बार जरूर डालिए इनपर एक नजर…

air pollution

प्रदूषित वातावरण बच्चों के लिए खतरनाक

प्रदूषण बच्चों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक है. इससे उनकी एयर पाइप में सूजन और सिकुड़न की समस्या पैदा हो सकती है और इस समस्या के लंबे समय तक चलने से यह स्थाई रूप से अस्थमा की बीमारी का रूप भी ले सकता है. इसके अलावा बच्चों को सांस संबंधी अन्य बीमारियां जैसे सर्दी, खांसी-जुकाम आदि भी हो सकते हैं. इसके अलावा दीपावली आने को है. इस दिन बहुत सारे पटाखे छुड़ाने के बाद वातावरण का प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. इस दौरान सांस लेने पर बच्चों को दम घुटने, खांसी आने की समस्या हो सकती है. इसके अलावा आंखों में जलन और आंखों से पानी गिरने की परेशानी भी पैदा हो सकती है.

air pollution

प्रदूषण से बच्चों की रक्षा के उपाय

प्रदूषण के बुरे असर से बच्चों को बचाने के लिए उन्हें घर से बाहर ना निकालें और कोशिश करें कि उन्हें सुबह और शाम के समय बिल्कुल भी बाहर ना ले जाएं. एकदम सुबह और शाम के समय तापमान कम होता है जिससे वायु में मौजूद हानिकारक प्रदूषक तत्व बिल्कुल नीचे होते हैं. इस दौरान सांस लेने पर श्वसन संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. दिन के समय धूप निकलने पर तापमान थोड़ा बढ़ जाता है जिससे हवा का प्रदूषण थोड़ा कम हो जाता है इसलिए कोशिश करें की बहुत जरुरी हो तभी बच्चों को बाहर लेकर जाएं और वो भी दिन के समय मास्क लगाकर.

air pollution

घर के वातावरण में बदलाव करें

  • एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल करें
  • घरों में ऐसे पौधे लगाएं जो प्रदूषण को नियंत्रित कर सके.
  • ह्यूमिडीफायर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

air pollution

बच्चों को कौन सी स्पेशल डाइट दें

  • ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाएं और तरल पदार्थों का सेवन करवाएं.
  • हरी सब्जियां खिलाएं.
  • फल और पत्तेदार सब्जियां खिलाएं.
  • जंक फूड और मसालेदार खाना ना खाने दें.
  • बच्चों को इम मौसम में बीमारी हो जाए तो खुद से उपचार करने की बजाय डाक्टर को दिखाएं.
  • ठंडी चीजों का सेवन ना करने दें.
  • फल, सब्जी जैसे एंटी-आक्सीडेंट्स युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करवाएं.
  • अदरक और हल्दी जैसे घरेलू उपचारों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...