अनु मुकीम ने शौकशौक में जिम शुरू किया था. अब यह शौक अच्छेखासे व्यवसाय में तबदील हो गया है. अनु ने यह साबित कर दिखाया है कि एक घरेलू महिला चाहे तो क्या नहीं कर सकती. बड़े पैमाने पर न सही, छोटे स्तर पर भी अपने ही घर से इस काम की शुरुआत की जा सकती है.

दिल्ली में जिम चला रहीं अनु मुकीम इस बात की हिमायती हैं कि फिट रहने के लिए जहां अच्छे माहौल और स्वस्थ वातावरण की जरूरत होती है, वहीं अपनेआप को चुस्तदुरुस्त रखने के लिए जिम में कुछ समय बिताना भी बेहद जरूरी है.

‘‘एक महिला स्वस्थ होगी तो पूरा परिवार सेहतमंद रहेगा,’’ कहना है अनु मुकीम का.

अनु कहती हैं, ‘‘मुझे कालेज के समय से ही ऐथलीट बनने का शौक था. मेरे अंदर स्वास्थ्य के प्रति एक चेतना थी और मन में यह इरादा था कि जीवन में जब भी अवसर मिला तो मैं अपने आसपास ऐसा खुशनुमा माहौल जरूर देने की कोशिश करूंगी, जिस से लोग स्वस्थ और फिट रहें. इस के लिए जिम से बेहतर और क्या हो सकता था.’’

शादी के बाद अनु मुकीम ने अपने पति संजय मुकीम के सहयोग से जिम की शुरुआत की. जिम में सभी प्रकार के वेट्स, कार्डियो टे्रड मिल, साइकिल्स, चौगर, वाकिंग साइकिल, बौल्स उपलब्ध कराए जाते हैं. यहां वर्कआउट करने 100 से भी अधिक महिलाएं आती हैं. यह सब यहां प्रशिक्षित टे्रनर की देखरेख में ही करवाया जाता है. सुबह 7 बजे से रात 9.30 बजे तक जिम में कामकाजी व गैरकामकाजी सभी प्रकार की महिलाएं आती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...